Acharya Prashant Net Worth in Rupees: आचार्य प्रशांत न केवल एक आध्यात्मिक गुरु हैं साथ ही एक लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं वे लोगों को आध्यात्मिक शिक्षा के साथ उनकी हर समस्या का हल बताते हैं वैसे लोग जो अपने जीवन से परेशान हो चुके हैं हुए और अपने जीवन का मकसद तलाश रहे हैं उनके लिए अचार्य प्रशांत किसी फरिश्ते से काम नहीं है उनसे मिलकर वह अपने सारे सवालों के जवाब पाते हैं और उन्हें साथ में अपने जीवन का मकसद समझा जाने में भी आसानी होती है और शायद इसलिए आज वह पूरे भारत में इतने प्रसिद्ध हैं।(Acharya Prashant Net Worth in Rupees)
आचार्य प्रशांत जन्म और शिक्षा
आचार्य प्रशांत जी का जन्म 7 मार्च 1978 में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था हमारी जानकारी के अनुसार उनके बचपन का नाम आचार्य प्रशांत नहीं बल्कि प्रशांत त्रिपाठी था, पर वर्तमान में सभी लोग उन्हें आचार्य प्रशांत के नाम से ही जानते हैं उन्होंने इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन गुजरात के अहमदाबाद में स्थित IIM से किया था.. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश में ही हुई थी।
आचार्य प्रशांत के परिवार
आचार्य के पिता का नाम तो फिलहाल कहीं पर उपलब्ध नहीं है उनके पिता के बारे में हमें इतनी जानकारी है कि वह प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे वहीं उनकी मां एक गृहणी थी। उनके परिवार में उनके माता-पिता जी के साथ उनके तीन भाई बहन भी रहते थे जिनमें सबसे बड़े आचार्य प्रशांत खुद थे।
आचार्य प्रशांत जी का करियर
आचार्य प्रशांत इंजीनियरिंग करने के बाद आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था पर उन्हें यह बात भी समझ आ गई थी कि ये नौकरी करने पर उनकी आजादी उनसे छिन जाती उन्होंने ऊपरी अधिकारी और नेताओं के नीचे रहकर काम करना पड़ता जो कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था।
इसे भी पढ़े- Mansoor Ali Khan About Trisha: कहा बेडरूम सीन करना है, मुझे रेप सीन मे भी दिक्कत नही, तृषा- बेहद घटिया आदमी है
आचार्य प्रशांत को आजादी खुद से ज्यादा प्यारी थी और शायद इसलिए उन्होंने अहमदाबाद IIM से BTech की पढ़ाई छोड़ के अध्यात्म की ओर अपना रूख किया अगर वह चाहते तो आज एक बहुत बड़े इंजीनियर या बहुत बड़े अधिकारी बनकर देश को संबोधित कर सकते थे लेकिन उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुना और अध्यात्म के रास्ते से ही लोगों को सतमार्ग पर लाने का वह कार्य कर रहे हैं।
Acharya Prashant Net Worth in Rupees
आचार्य प्रशांत अपने अध्यात्म की शिक्षा लोगों को पैड कोर्सेज में देते हैं तो कुछ फ्री में ही जैसे यूट्यूब चैनल पर अपने अध्यात्म की शिक्षा देते हैं, हमारी जानकारी के अनुसार उनकी इन सब चीजों में टोटल कमाई 4.45 मिलियन डॉलर की है, यदि बात की जाए इंडियन रूपीस की तो Acharya Prashant Net Worth in Rupees यह लगभग 7 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं।
आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न
1. क्या आचार्य प्रशांत आईएस थे?
जी हां आचार्य प्रशांत एक आईएएस ऑफिसर बन चुके थे लेकिन बाद में उन्होंने इस नौकरी से त्यागपत्र दे दिया।
2. आचार्य प्रशांत की उम्र क्या है?
आचार्य प्रशांत 45 वर्ष के हो चुके हैं।
3. प्रशांत के नाम का मतलब क्या होता है?
प्रशांत नाम का मतलब शांति होता है।
1 thought on “Acharya Prashant Net Worth in Rupees: 7 हजार करोड़ कि कमाई, जन्म और शिक्षा, परिवार, करियर, कौन है आचार्य प्रशांत”