Aman Gupta Car Collection: BoAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता, ‘कार कलेक्श देंख हो जाएँगें हैरान’

भारत में अब बिजनेस एंटरप्रेन्योर की मांग बढ़ चुकी है और आज के समय में काफी सारे ऐसे बिजनेसमैन है, अब सेलिब्रिटीज की कैटेगरी में आ चुके हैं और काफी लोकप्रिय हो रहे हैं उनमें से एक सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने वाले स्टार्टअप फाउंडर में से एक Aman Gupta हैं।

Aman Gupta Car Collection
Aman Gupta Car Collection

Aman Gupta Car Collection: अमन गुप्ता भारत में लोकप्रिय BoAt कंपनी के ओनर है, और उनकी कंपनी हेडफोंस और टेक्नोलॉजी आइटम्स के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसके अलावा अमन गुप्ता पूरे भारत में Shark Tank India के जज और Daring Shark के रूप में लोकप्रिय है। अमन गुप्ता के चाहने वाले Aman Gupta Car Collection कॉफी जलाना चाहते हैं इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको Aman Gupta Car Collection के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Who is Aman Gupta?: Aman Gupta Car Collection

Aman Gupta भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने कंपनी BoAt के लिए प्रसिद्ध है साथ ही यह भारत के लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India के भी जज है। अमन गुप्ता का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में साल 1984 में हुआ था अमन एक चार्टर अकाउंटेंट है इस समय अमन 40 वर्ष के हो चुके हैं। बिजनेसमैन होने के अलावा स ए पर्सन अमन एक अच्छे इंसान है। अमन गुप्ता जिन भी बिजनेस हो पर इन्वेस्ट करते हैं उनकी वह आगे बढ़ाने में पूरी सहायता भी करते हैं।

अमन ने साल 2016 में अपनी कंपनी BoAt की शुरुआत अपने दोस्त समीर के साथ किए थे। पहले दो वर्षों में इन्हें काफी सारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था और आज के समय में अमन ने अपनी कंपनी BoAt को 11,500 करोड़ रूपए के वेल्यूएशन पर पहूँचा दिया हैं।

Aman Gupta Car Collection

Aman Gupta Net Worth के बारे में यदि बात करें तो इस समय अमन की कुल संपत्ति लगभग 95 मिलियन डॉलर की है और Shark Tank India में जज होने के कारण आज इन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं और काफी सारे बड़े बिजनेसमैन अमन गुप्ता को फॉलो करते हैं और उनले बिजनेस सीखने का प्रयास करते हैं।

Aman Gupta Car Collection-BMW 7 Series 

अमन गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लग्जरी कारों का शौक है सर यही वजह है कि अमन के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कर मौजूद है।

लग्जरी गाड़ियों के निर्माता BMW का नाम तो पूरी दुनिया जानती है अमन गुप्ता के पास BMW 7 Series की गाड़ी इनके कार कलेक्शन में शामिल है। इस गाड़ी में केवल चार लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। बता दे BMW के इस सीरीज में पांच वेरिएंट वर्तमान में मौजूद है।

इस समय BMW 7 Series जो कि अमन गुप्ता के पास है इसकी कीमत 1.45 करोड रुपए है।

BMW X1

Aman Gupta Car Collection दूसरे नंबर की गाड़ी BMW X1 हैं, जो की एक लग्जरी एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी है। यह दिखने में काफी शानदार और आकर्षित प्रतीत होती है और इस रोड पर काफी तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अमन गुप्ता की यह सभी गाड़ियों में सबसे पसंदीदा गाड़ी है, अब अगर BMW X1 कीमत की बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत लगभग 39 लाख से लेकर 44 लख रुपए के बीच है।

BMW X1

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कार लगभग 14 से लेकर 19 तक की माइलेज देता। अमन गुप्ता जो की BoAt कंपनी के फाउंडर है उनके कर कलेक्शन में केवल दो ही गाड़ियां शामिल है और दोनों ही लग्जरी कार BMW है।

मैं आशा करता हूं कि हमारी इस लेख में आपको Aman Gupta Car Collection के बारे में जानकारी पूरी तरह से मिल गई होगी, इसे अपने रिलेटिव और फ्रेंड्स को शेयर करें ताकि उन्हें भी Aman Gupta Car Collection के बारे में जानकारी मिल सके।

 

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

2 thoughts on “Aman Gupta Car Collection: BoAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता, ‘कार कलेक्श देंख हो जाएँगें हैरान’”

Leave a comment

Exit mobile version