Bharatpe Fraud Case in Hindi: 81 करोड़ रूपय कि धोखाधड़ी, अशनीर और उनकी पत्नी को पुलिश ने पकड़ा, क्या हैं मामला

Bharatpe Fraud Case in Hindi

Bharatpe Fraud Case in Hindi: हाल ही में किए गए अशनीर  ग्रोवर द्वारा जो फ्रॉड है जिसके प्रति के उनके ऊपर FIR भी किया गया है अशनीर  ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला चल रहा है वे दोनों यानी अशनीर  ग्रोवर और उनकी पत्नी न्यूयॉर्क जाने के लिए रवाना हुए तो दिल्ली एयरपोर्ट में पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

अशनीर  ग्रोवर भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक सीजन वन के जज रहे और उन्होंने शार्क टैंक में काफी पैसा लोगों के ऊपर इन्वेस्ट भी किया, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ग्रोवर अपनी सहनशीलता और सद्बुद्धि से हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं, हाल ही में अशनीर  ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को लेकर एक बड़ा मामला फंसा है।Bharatpe Fraud Case in Hindi

इसे भी पढ़े- RBI Increase Risk Weight in Hindi: रिजर्व बैंक ने बढ़ाया इन कम्पनियों के जोखिम भार को 25 प्रतिशत अधिक HDFC/ICICI/SBI Cards/Bajaj Finance

वाइरल- Amazon Announce Online Car Sells in Hindi: अब घर बैठे खरीद सकेगें अपनी पसंद कि कार, कब से होगी शुरूवात, क्या होगा पेमेंट औपशन

अशनीर  को पुलिश ने एयरपोर्ट पर पकड़ा

Ashneer Grover and His Wife: भारत पे के फाउंडर और पूर्व एमडी अशनीर  ग्रोवर की मुसीबतें मानो बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उनके खिलाफ लगभग 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर चुकी है अब ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गुरुवार रात न्यूयॉर्क जाने से रोका गया ऐसा करने पर अशनीर  ग्रोवर गुस्सा भी हो गए थे और उन्होंने एक्स सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर भी किया पुलिस के मुताबिक ग्रोवर और उनकी पत्नी को घर जाने के लिए कहा गया उन्हें अगले हफ्ते ईओडब्ल्यू ऑफिस में पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा इस वजह से यह कहीं बाहर नहीं जा सकते ऐसा पुलिस का स्टेटमेंट था।Ashneer Grover and His Wife

ग्रोवर के किलाफ लुकआउट नोटिस

EOW की ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस “सिंधु पिल्लई के मुताबिक इसी हफ्ते भारत पे से कथित धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी न्यूयॉर्क फ्लाइट पकड़ते ही वाले थे उन्हें सुरक्षा जांच से पहले ही रोक दिया गया इसके बाद उन्हें घर भेजा गया इन लोगों को जांच में शामिल होना पड़ेगा अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर पैसों की हेरा फेरी के लिए पिछली तारीखों के इनवॉयस उसे करने का आरोप लगा है पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है फैसला आना बाकी है।

सोशल मीडिया पर भड़के ग्रोवर

यह सब कांड होने के बाद अब अशनीर  ग्रोवर भड़क उठे थे, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखते हैं कि भारत में यह सब क्या चल रहा है फिलहालअशनीर को एयरपोर्ट पर रोका गया(Ashneer Grover and His Wife) चल रहा है… जनाब मैं अमेरिका जा रहा था इमीग्रेशन पर हमें बताया गया कि LOC लगा हुआ है. हम EOWसे पूछ कर बताते हैं मई में FIR होने के बाद मैं चार बार विदेश जा चुका हूं कभी कोई दिक्कत नहीं हुई इसके बाद हम घर वापस आ गए हमें शुक्रवार कोEOW  से समन मिले हमेशा की तरह इस बार भी हम जांच में सहयोग करेंगे और अपना काम इमानदारी से करेंगे बाकी आपको जो छापना है छापो, पिक्चर फ्री में चल रही है मजे लो ऐसा अश्नीर ग्रोवर का स्टेटमेंट था।

फर्जी कंपनियों को किया गया फंड ट्रांसफर

दिल्ली पुलिस की जांच के अनुसार भारत पर में कथित रूप से अशनीर  ग्रोवर और उनके परिवार द्वारा संचालित फर्जी हर परामर्श कंपनियों को फंड ट्रांसफर किए गए थे इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद शिकायत दर्ज हुई है, और पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा भी दाखिल किया है इसी सिलसिले में जांच अभी भी चल रही है ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामलों में 7 नवंबर को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी, इस बीच ग्रोवर दंपति देश छोड़कर विदेश जाना चाह रहे थे जिसकी वजह से उन्हें रोका गया और अभी तो उन्हें घर भेज दिया गया है लेकिन बाद में उनसे पूछताछ भी हो सकती है।

 

 

 

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

Leave a comment

Exit mobile version