Dream girl 2: ड्रीम गर्ल 2 मूवी देख क्या बोले फैंस

Dream girl 2: फिल्म से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियाँ

Dream girl 2

दोस्तों आयुष्मान खुराना की  फिल्म(dream girl 2) ड्रीम गर्ल 2 एक बार फिर से पूजा बनकर लौट आए हैं इस फिल्म से दर्शकों को खूब उम्मीद थी कैसी है यह फिल्म और बड़े पर्दे पर इसे कैसे दिखाई जाएगी आयुष्मान खुराना का परफॉर्मेंस इसमें कैसा है आईए जानते हैं.

जैसा कि हम लोग देखते आ रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों में कई सारे एक्टर्स ने महीलाओ का रोल किया है, जैसे गोविंदा, अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने भी अपनी कई सारे फिल्मों में फीमेल का अवतार लिया है. जैसा कि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के साथ एक बार फिर पूजा बनकर लौट आए हैं इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी यह उससे थोड़ी काम ही है ऐसा दर्शकों का मानना है।

Dream girl 2: की कहानी

जैसा की बताया जा रहा है कि ड्रीम गर्ल 2 की शुरुआत कर्मवीर सिंह उर्फ आयुष्मान खुराना की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से होती है, कर्म और उसके पिता जगजीत सिंह अन्नू कपूर जाग्रातों में परफॉर्म करते हैं इसके अलावा उनके पास कोई नौकरी नहीं है ऊपर से जगजीत ने लाखों का कर्ज ले रखा है और फिर चुकाने के लिए वह नौकरी की तलाश करते हुए भटक रहे हैं उनके पास उस पैसे को चुकाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, और दूसरी तरफ कर्म परी श्रीवास्तव- अनन्या पांडे के प्यार में है और उससे शादी करना चाहता है लेकिन परी के पिता जयपाल मनोज जोशी ने उसके आगे तीन बड़ी शर्तें रखी है अपने प्यार को पानी और उसके पिता को पटाने के लिए कर्म पूजा का रूप धारण कर लेता है।

पूजा बनने के बाद कर्म को अपने दोस्त स्माइली मनजोत सिंह की मदद से एक बार नौकरी तो मिल जाती है लेकिन वह ठीक ढंग से वहां नौकरी नहीं कर पाता मालिक होना भाई उर्फ़ साजन तिवारी से उसकी दोस्ती होती है और फिर साजन पूजा के प्यार में पड़ जाता है वहीं दूसरी तरफ पूजा का पल्ला अबू सलीम से पड़ गया है जो अपने बेटे शाहरुख का डिप्रेशन ठीक करने वाले को तलाश रहे हैं अबू को अपने बेटे के लिए पूजा पसंद आ जाती है, और वह दोनों का निकाह करवाने के बारे में सोचने लगते हैं पूजा बना कर्म इसी बड़ी मुश्किल से कैसे निकलेगा और क्या-क्या दिक्कत है उसकी जिंदगी में आएगी यही फिल्म में देखना है

दोस्तों यह थी थोड़ी सी बात मुझे पता है आप में से कई लोगों को यह बात नहीं समझ में आई होगी लेकिन कुछ चीज होती है जो पढ़कर नहीं देख कर ही समझ में आती है फिल्म को बड़े पर्दे पे देखने में अधिक रुचि होगी.

आयुष्मान की हीरोइन बनी अनन्य पांडे ने भी अपनी किरदार को अच्छे से निभाया है कर्म के पिता जगजीत के रोल में अन्नू कपूर ने भी ठीक काम किया है वहीं अगर ओवर एक्टिंग की बात की जाए तो मनजोत सिंह का काम थोड़ा ओवर एक्टिंग में निकला है उनके लिए कई बार रोल क्रिया करने पड़े हैं लेकिन दर्शकों का या मानना है की फिल्म जबरदस्त है उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर बड़ा मजा आएगा इस फिल्म में कार्य कर रहे हैं कुछ एक्टर जैसे विजय राज् परेश रावल् राजपाल यादव असरानी सीमा, पाहवा यह सब को कोई भी रोल दे दिया जाए वह हमेशा हर फिल्मों में कमाल कर जाते हैं इस फिल्म में भी उन्होंने यही किया

फिल्म मे औडियंन्स का रिएक्सन

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं ड्रीम गर्ल 2 को बड़े प्रदेश पर दिखाया जा चुका है और यह 25 अगस्त 2030 को रिलीज हो चुकी है ऑडियंस का रिएक्शन इस फिल्म को लेकर बेहद आकर्षक था और हर्षो उल्लास के साथ ऑडियंस ने इस फिल्म की बड़ी तारीफ की वहीं कुछ दूसरे ऑडियंस ने इसी फिल्म की निंदा की और और इसे बकवास फिल्म बताते हुए ठुकरा दिया लेकिन काफी सारे ऑडियंस ने इस फिल्म को पसंद किया बॉक्स ऑफिस में अभी तक का इसका कलेक्शन 140 करोड़ वर्ल्डवाइड का हुआ।

Dream girl 2: का बजेट कितना है

35 करोड़ का बजट, 8 दिनों में 71 करोड़ की कमाई

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने अपने पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई में -37.33% की गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पहले गुरुवार को फिल्‍म ने 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्‍म का बजट 35 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह अपने बजट से दोगुनी कमाई कर पहले ही सुपरहिट बन चुकी है। ‘जवान’ की रिलीज से पहले ‘ड्रीम गर्ल 2’ के पास कमाई करने के लिए अभी 5 दिन का वक्‍त और है। खासकर वीकेंड में शनिवार और रविवार को कमाई में उछाल आना तय है। यानी अगर सब ठीक रहा तो 6-7 स‍ितंबर तक यह फिल्‍म 100 करोड़ क्‍लब की दहलीज पर नजर आएगी।

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

Leave a comment

Exit mobile version