ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान का एक वीडियो जारी कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था, हालांकि ऐसी चर्चा थी की फिल्म का प्रीमियम जिओ सिनेमा पर होगा।
Dunki OTT Release Date: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान अभिनेता की फिल्म ‘डंकी’ भारत के सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज हुई थी, जो की बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दी वही जो ऐसे दर्शन है जो की सिनेमा घर में इस फिल्म का मनोरंजन नहीं कर पाए वह इसकी OTT रिलीज (Dunki OTT Release Date) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि आपका या इंतजार अब खत्म होने ही वाला है डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है आईए जानते हैं Dunki OTT Release Date और मूवी किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी के बारे में।
Dunki OTT Release Date- इस प्लेटफोर्म पर होगी रिलीज
View this post on Instagram
अभी से कुछ घंटे पहले जानी-मानी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान का एक वीडियो जारी कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था। शाहरुख खान ने कहा की मंच पर कुछ बड़ा और अच्छा जल्द ही आने वाला है जिससे नेटीजंस के बीच बड़ी चर्चा हुई।
अब शाहरुख खान की डंकी मूवी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और यह कुछ और नहीं बल्की, शाहरुख खान और तापसी पन्नू अभिनेता कि फिल्म डंकी है। दर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतजार खत्म हुआ। डंकी अब अंग्रेजी सब टाइटल के साथ हिंदी ऑडियो में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरिता हो रही है। हालांकि ऐसी चर्चा थी की फिल्म का प्रीमियम जिओ सिनेमा पर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
क्या है ‘डंकी’ कि कहानी?
डंकी की कहानी प्यार और दोस्ती की गाथा है जो की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, किरदारों में एक ऐसी कहानियों को जोड़ती है जो की असामान्य है।
निर्देशक राजकुमार हिरानी, जो मुद्दों को कॉमेडी और भावना के साथ जोड़ते हैं अपने इस अनोखी क्षमता के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं इस फिल्म में भी अपने शानदार निर्देशन की छाप छोड़ते हुए नजर आए हैं। डंकी अवैध रूप से अपने देश छोड़कर दूसरे देश में घुसने और यह कार्य करने पर किस तरह की परेशानी उठानी पड़ती है की पूरी झलक आपको कहानी में देखने को मिलता है।
Shahrukh Khan ने व्यक्त कि खुशी
शाहरुख खान डंकी के OTT रिलीज से काफी प्रसन्न है, अतः डंकी की ओट रिलीज पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए शाहरुख खान कहते हैं की डंकी एक विशेष फिल्म है और यह मेरे दिल के बहुत करीब है।
हम इसके शुक्रगुजार हैं की डंकी की कहानी को नेटफ्लिक्स के माध्यम से दुनिया भर में दर्शकों को दिखाया जा रहा है। फिल्म भावनाओं की एक रोलर कोस्टर सवारी है और मुझे उम्मीद है कि दोस्तों एक समूह की या असाधारण यात्रा विश्व स्तर पर दिल जीतेगी।
Dunki Movie Star Cast
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म Dunki को अद्वित अभिनय से भरपूर इसके प्यारे इसके लेखक और इस फिल्म में काम करने वाला हर एक वह व्यक्ति जिनकी वजह से या फिर मैं बन पाई है सबको इसके लिए प्यार मिल रहा है। फिल्म मैं शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार मौजूद है।
Also Read:-Panchayat 3 OTT Release Date: कब होगी रिलीज ‘पचांयत 3’, सिरीज जाने पूरी डिटेल्स!
Note:- इसी तरह कि मूवीज से सम्बधिंत जानकारी के लिए बने रहिए हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर जिससे कि रोजाना का ताजा खबर आपको समय-समय पर मिलती रहे।
2 thoughts on “Dunki OTT Release Date: इतंजार हुआ खतम Netflix पर लौट रही शाहरूक कि ‘डंकी’!”