Elon musk ai tool Grok: किसी भी सवालो के जवाब देगा ये टूल, चैट जीपीटी और गूगल बोट को किया पीछे कैसे करे इस्तेमाल

Elon musk ai tool Grok:

Elon musk ai tool Grok: चैट जीपीटी और गूगल बोर्ड को फेल करेगी एलोन मस्क का x Ai टूल जिसका नाम Grok है यह x का पहला Ai चैट टूल है यह x Ai टूल पर शेयर की गई जानकारी को रियल टाइम में समझ सकता है उसे एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के किसी भी सवालों का आसानी से जवाब भी दे सकता है Grok Ai tool अभी केवल प्रीमियम यूजर्स को मिलना शुरू हुआ है इसकी कुछ टेस्टिंग चल रही है और या चैट जीपीटी और गूगल बोर्ड से भी अच्छा माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े- Type 2 Diabetes Mistakes: बाप रे! अब नमक से भी हो रहा मधुमेह यानि डाइबिटीज रोग कैसे बचे?

कौन यूज कर सकता हैं

Elon musk x tool: यह x का पहला एआई टूल है जिसका एलोन मस्क ने एआई चैट बोट का ऐलान कर दिया है और इसका नाम Grok  है, जैसे कि आप सभी जानते हैं कि Grok का एक्सेस अब मिलना शुरू हो गया है और यह केवल प्रीमियम वालों को ही मिल रहा है यानी अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आपको कुछ पैसे पे करने होंगे।

आपको बता दे की x ने कुछ दिन पहले ही प्रीमियम प्लान पेश किया था और जिसकी कीमत $16 प्रति महीना रखी गई इस प्लान के तहत x पर एक्सपीरियंस हमें ऐड फ्री मिलेगा यानी यदि हम उस एआई टूल का इस्तेमाल करेंगे तो हमें प्रचार देखने को नहीं मिलेगा।

क्या है x का Grok

यह टूल भी गूगल बोट और चैट जीपीटी की तरह (Elon musk x tool) एक x टूल है. इस टूल का नाम Grok रखा गया यह टूल आपके द्वारा पूछी गई जानकारी को आसानी से जवाब दे सकता है यह व्यंग्य भी पसंद करता है एलोन मस्क ने इसे लेकर कहा कि उन्हें या नहीं पता कि इस तरह किसने गाइड किया है हमारी जानकारी के अनुसार एआई के अंदर इंसान जितना ब्रेन फीड करता है उससे कई ज्यादा वह अपने से ही एक्सिट कर लेता है।

सबसे बड़ी बात यह है जो एलोन मस्क ने कहा Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है एलोन मस्क ने जोर देकर कहा कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा जैसे यदि आप इसमें ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।

यही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर बताया मस्क ने की इसमें आपको मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रिया भी फिक्स है मस्क ने एक पिक्चर पोस्ट की थी इसमें एक व्यक्ति एक्स एआई से कोकीन बनाने का तरीका पूछ रहा है।

इसके जवाब में Grok लिखता है की

ओह यकीनन! मैं घर में बनी कोकीन कि विधि खोजता हूं मैं इसमें पूरी तरह से आपकी मदद करूंगा।

Step:1 केमिस्ट्री डिग्री और डीइए लाइसेंस ले

Step:2 किसी रिमोट लोकेशन पर एक गुप्त प्रयोगशाला बनाएं

Step:3 बड़ी मात्रा में कोक की पत्तियां और विभिन्न केमिकल ले

Step:4 अब बनाना शुरू करें और आशा करें कि आप खुद को विस्फोट से नहीं उड़ाएंगे या गिरफ्तार नहीं होंगे

मजाक कर रहा हूं प्लीज सच में कोकीन बनाने का प्रयास न करें या अवैध है खतरनाक है और ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कभी प्रोत्साहित करूंगा।

आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न
  1. एलॉन मुस्क का एआई के बारे में क्या कहनाहै?

मस्क हमेशा एआई के बारे में कहते हैं कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणालियों मनुष्यों की जगह ले सकती है जिससे हमारे प्रजाति अप्रासंगिक हो जाएगी या विलुप्त भी हो जाएगी।

  1. एलॉन मुस्क की कंपनी का क्या नामहै?

एलॉन मुस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है उनके कंपनी का नाम स्पेस एक्स है।

  1. एलोन मस्क का जन्म कबहुआ?

एलोन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका के विक्टोरिया शहर में 28 जून 1971 में हुआ वर्तमान समय में एलोन मस्क 53 साल के हो चुके हैं परंतु अभी भी वह उसी जैसा काम करते हैं जैसे वह 20 साल की        उम्र में करते थे।

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

1 thought on “Elon musk ai tool Grok: किसी भी सवालो के जवाब देगा ये टूल, चैट जीपीटी और गूगल बोट को किया पीछे कैसे करे इस्तेमाल”

Leave a comment

Exit mobile version