Ford mustang mach e SUV: अरे बाप रे! इस कार कि कीमत जान दगं रह जाओगे

Ford mustang mach e SUV: क्या है इस कार कि खासियत?

Ford mustang mach e SUV:

हेलो दोस्तों आज हम लाए हैं इलेक्ट्रिक कर से संबंधित बहुत गजब की जानकारी दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी ही होगी कि फोर्ड कंपनी ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला ले लिया है. लेकिन कंपनी ने अपने प्रीमियम कारों को कंप्लीट बिल्ड यूनिट के तौर पर बेचने का वादा किया है अपने वादे को पूरा करने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार में Mustang Mach e- SUV की इलेक्ट्रिक कर को ले आने का ऐलान किया है यह कार पूर्णता इलेक्ट्रिक होगी और पेट्रोल कारों की तुलना में बहुत हल्की साबित होगी अमेरिका कार मेकर ने Mustang GT को रिलायंस करने के भी संकेत दिए हैं.

Ford mustang mach e SUV: क्या है इसकी कीमत?

Mustang Mach E एक इलेक्ट्रिक SUV कार है जिसे 2019 में ग्लोबल डेब्यु किया था, Ford Mustang mach e SUV  भारत मे लगभग 70 लाख कि बिकेगी. यह रियर व्हील ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आई थी. रियर व्हील ड्राइव मॉडल 270 एचपी की पावर देता है और फ्रंट व्हील ड्राइव 487 एचपी की पावर के साथ आता है इसमें 68kWH और 88kWH के दो तरह के बैट्री पैक का ऑप्शन दिया है इनमें क्रमशः 370 किलोमीटर और 491 किलोमीटर की रेंज मिलती है भारत में इसमें से कौन सा आप्शन लाया जाएगा इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है.

यदि हम अमेरिका बाजार की बात करें तो वहां पर चार ऑप्शन है Mustang Mach E एक चार्जिंग के साथ-साथ 150kw तक डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है ऐसी चार्जिंग के जरिए फुल चार्ज होने से 10 से 15 घंटे का समय लग सकता है ”यह एक नेगेटिव पॉइंट है” जबकि डीसी चार्जिंग होने में लगभग 1 घंटे से कम समय 100 परसेंट चार्ज करने की क्षमता होती है यह इसमें सेफ्टी के लिए Mustang Mach E में आठ एयरबैग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, रिवर्स ब्रेक, असिस्ट लानेकप, एसिस्ट ब्लाइंड, स्पॉट मॉनिटरिंग, हाई बीम, एसिस्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

 क्या आएंगे भारत में और भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां?

दोस्तों केवल फोड़ की ही योजना नहीं है बल्कि टाटा की भी योजना इलेक्ट्रिक कारों की ओर दौड़ी चली जा रही है इलेक्ट्रिक मॉडल की कार पेट्रोल या डीजल की कार की तुलना में महंगी तो होती ही है बल्कि उससे हल्की भी होती है आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कमी के कारण भारत में और केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में आज के समय इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है इलेक्ट्रिक कार से प्रदूषण की समस्या भी नहीं होती जिससे स्वास्थ्य अच्छा होता है. इलेक्ट्रिक कार में डीजल या पेट्रोल कार की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और सिर्फ और सिक्योरिटी का ज्यादा ऑप्शन इलेक्ट्रिक कार में होता है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है।

पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न:-
  1. क्या फोर्ड मस्टैंग मैच की इलेक्ट्रिक कर अच्छीहै?

Ans:- जी हां दोस्तों फोर्ड Mustang mach E की इलेक्ट्रिक कार डीजल और पेट्रोल की कारों की तुलना में अच्छी है किंतु यह पेट्रोल और डीजल कार की तुलना में महंगी है.

  1. इलेक्ट्रिक कार की लाइफ कितनी होतीहै?

Ans:- इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ कम से कम 7 साल की होती है.

  1. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कितनीहै?

भारत में कई प्रकार की इलेक्ट्रिक कार है जो की 8 लाख से स्टार्टिंग है?

  1. टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर कौनसी है?

Ans:-टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो एवं ने नेक्सों एवं को बिक्री में मामले में पीछे छोड़ दिया है.

  1. क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब होतीहै?

Ans:- इलेक्ट्रिक वाहन में बैट्री पैक वहां के जीवनकाल तक चलने के लिए बनाया गया है हालांकि समय के साथ ईवी बैटरियां धीरे-धीरे अपनी संग्रहित ऊर्जा की मात्रा खोना शुरू कर देती है इस घटना को बैटरी गिरावट कहा जाता है.

  1. भारत में कौन सी इलेक्ट्रिक कर सबसे अच्छीहै?

Ans:- इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स, जेबीएम ऑटो, ओलेत्र ग्रीनटेक, महिंद्र इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, अशोक लीलैंड, इलेक्ट्रिक हुंडई, हीरो इलेक्ट्रिक, निंजा मोटर्स, लोहिया ऑटो आदि है.

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

Leave a comment

Exit mobile version