Google pay lone: 2023-2024 घर बैठे आप भी ले सकते है लोन गूगल कि नई स्कीम

Google pay lone: गूगल-पे लोन क्या है?

Google pay lone

दोस्तों हम आपके लिए लाए हैं, Google pay lone से जुड़ी एक ऐसी ताजा खबर जिसे सुनकर आप सभी हो जाएंगे हैरान. आपने टाइटल में तो पढ़ लिया है कि गूगल ने Emi पर 111 रुपए की लोन देने की बात की है तो आईए जानते हैं इसके बारे में

गूगल पर इंडिया कंपनी लोन किए हैं इसमें से एक Google pay के जरिए लोन की सुविधा की बात भी कही है इसके लिए गूगल कंपनी ने भारत के अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप किया और रिजर्व बैंक आफ इंडिया से बातचीत के दौरान या निर्णय लिया गया इसके लिए हर व्यक्ति Google pay के जरिए छोटे-छोटे लोन ले सकता है कंपनी ने इसके तहत एसे लोन को पेश किया है जो 111 रुपए की मंथली Emi पर मिल जाएगी आइए जानते इसके  बारे में।

क्या गूगल पे लोन देता है?

गूगल अपने पेमेंट ऐप गूगल-पे पर नई सेवा शुरू करने जा रही है। एप के जरिए बैंकों के ग्राहक प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन की रकम तत्काल उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। फिलहाल इसने चार बैंकों- आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से समझौता किया है।

गूगल का इवेंट हुआ था गुरुवार को इसमें गूगल ने कई बार घोषणाएं की थी कंपनी ने पिक्सल फोंस की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर छोटा लोन तक की घोषणा की कंपनी ने इन छोटे लोन को सैसे लोन नाम दिया है यूजर्स यदि लोन को यदि लोन चाहिए तो वह गूगल-पे के इस्तेमाल से लोन ले सकते हैं।

गूगल ने गूगल-पे लोन कि शुरूवात क्यों किया?

गूगल का यह फैसला भारतीय को बहुत पसंद आया और काफी सारे बैंकों ने भी इसका समर्थन किया और गूगल का यह फैसला एक अच्छा विकल्प भी है दरासल मार्केट में तमाम फर्जी लोन एप्स फाइल हुए हैं, जो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं उनको लूट रहे हैं लोन देकर के कई गुना ब्याज पर पैसा मांग रहे हैं उनके ऊपर गैर कानूनी तरीके से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं तो ऐसे फर्जी वालों से बचने के लिए गूगल ने अपना लोन का आईडिया शुरुआत शुरू किया।

गूगल ने बैंको के साथ किया पार्टनरशिप

इसके लिए कंपनी ने डमी फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है इसके साथ ही गूगल पे ने एक क्रेडिट लाइन भी इनेबल की है जो मर्चेंट की मदद करेगी इसके लिए कंपनी ने आई पे लेटर के साथ पार्टनरशिप की है मर्चेंट्स सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूटर पर इसका इस्तेमाल करके अपना स्टॉक और सप्लाई खरीद सकते हैं

गूगल ने एक और अच्छा फैसला किया है जैसे गूगल इंडिया ने एप्स पर क्रेडिट लाइन फीचर को आइसीआइसीआइ बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया है कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ भी पार्टनरशिप की है यूजर्स इन सभी सर्विसेज का इस्तेमाल गूगल-पे के जरिए कर सकेंगे

किसे मेलेगा गूगल-पे लोन

गूगल पे लोन के आवेदक को इसकी निर्धारित परताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक गूगल पे कस्टमर होने चाहिए और नया अकाउंट न होकर उनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
  • गूगल पे लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास एक एक्टीव बैंक अकाउंट होना जरुरी है।

 

Google pay:लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गूगल पे लोन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (पैनकार्ड)
  • बैंक स्टेटमेंट (3 महीने का)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज

 

Google pay: लेने के लिए ऐसे करे आवेदन

गूगल पे लोन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मेंगूगल पे एप ओपन करें।
  • अब आपको लॉगिन कडींसन भरकर लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद आपकोBusiness and Bills के नीचे Manage your Money में लोन का विकल्प दिखेगा, आपको इसपर पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन परGoogle Pay Loan में चुनी हुई लोन कंपनी ऑटो दिखाई देगी।
  • जिसमे आपको आपकाGoogle Pay Loan Amount Range, Gpay Installment Amount आपको कितने समय के लिए मिल रहा है और GPay Loan की ब्याज दर क्या है आदि दखाई देगी।
  • यहाँ आपकोStart Pay Loan Application के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज मेंGoogle Pay Loan Application Form खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, पहचान प्रमाण पत्र आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने Google Pay Loan फॉर्म की समीक्षा करनी होगी और सबमिट कर देना होगा।
  • अब जैसे आप गूगल पे के लिए आवेदन करते हैं, तो जी पे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी, यहाँआप गूगल पे लोन टैब में लोन विवरण और किस्त विवरण भी देख सकते हैं।
  • इस तरह आपकी गूगल पे लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Google pay customer care number:

1-855-466-4438.

Google pay helpline number:

855-466-4438.

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

Leave a comment

Exit mobile version