Katrina kaif And Vicky Kaushal News: कैटरीना कैफ की हाल ही में आई टाइगर 3 मूवी में कैटरीना कैफ काफी बिजी रहीं और इन दिनों कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपनी अपनी फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं विकी कौशल भी अपनी शूटिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं वहीं बीते कुछ दिनों कैटरीना कैफ ने कहा कि विकी और कैटरीना दोनों एक दूसरे से जल्दी नहीं मिल पा रहे हैं और कहा कि हम दोनों के पास मिलने का समय भी नहीं है.
सलमान और कटरीना
Salman and Katrina: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 2 सालों तक टाइगर 3 की शूटिंग में देश-विदेश घूम रही थीं और कैटरीना कैफ इन दिनों टाइगर 3 को लेकर खूब चर्चा में भी बनी हुई है… फिल्म सिनेमा घर में तो पब्लिक कि भीड़ रूकती ही नहीं है एक बार फिर पर्दे पर जोया और टाइगर की जोड़ी को देख फैंस खुशी से दोनों (Salman and Katrina) सलमान और कैटरीना की तारीफ कर रहे हैं थिएटर में कैटरीना कैफ के एक्शन सीन पर खूब तालियां बजाई जा रही है।
वही टाइगर 3 Salman and Katrinaके फिल्म रिलीज होने के बाद कैटरीना अपने पति विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमा घरों में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में दोनों सितारे अपने-अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त हो गए हैं वहीं इस बारे में बात करते हुए कैटरीना ने बताया कि इन दिनों उनके घर पर कैसा माहौल है
एक दूसरे से मिलने के लिए बेबस है विक्की-कैटरीना
हाल ही में कैटरीना ने एक चैनल पर इंटरव्यू दिया था जिसका नाम ई-टाइम्स है… उस इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने भावुक मन से कहा कि यह समय हम दोनों के लिए बहुत बिजी चल रहा है, मैं और विक्की एक ही घर में रहते हैं, एक साथ खाना खाते हैं.. मगर ठीक से एक दूसरे से मिल तक नहीं पाते “इतना टाइम ही नहीं है”, कि हम एक दूसरे से अच्छे से मिल सके ऐसा इसलिए क्योंकि मैं और विक्की दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जाहिर सी बात है हम दोनों एक दूसरे को मिस करते रहते हैं कैटरीना ने इसी मन से आगे अपनी बात रखते हुए कहा कम से कम हम लोगों ने दिवाली तो साथ में सेलिब्रेट किया।Katrina kaif And Vicky Kaushal News
इसे भी पढ़े- Oneplus Nord Buds 2 Review Hindi: 2999 के प्राइज में बहतरीन इयरबड्स, डिजाइन, कलर, बैटरी जाने और नए फीचर्स
कैटरीना ने कि विकी कौशल की तारीफ
Katrina kaif And Vicky Kaushal News: विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के बारे में चर्चा करते हुए कैटरीना ने कहा मैं सैम बहादुर के लिए बेहद एक्साइटेड हूं मुझे लगता है विक्की एक बेहतरीन परफॉर्मर है और मैं यह देखने के लिए बेताब हूं. और मैं उस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, कि उन्होंने फिल्म में कैसा काम किया है. बता दे की फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाला है।
1 thought on “Katrina kaif And Vicky Kaushal News: कटरीना-एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं, भावुक होकर कैटरीना ने बताया या वजह,सलमान खान टाइगर-3”