khan sir award: खान सर को क्यों मिला ये सम्मान
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं बिहार के सबसे प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध टीचर khan sir को मिला “बिहार केसरी पुरस्कार” बिहार के पहले मुख्यमंत्री और बिहार केसरी के नाम से जाने-जाने वाले श्री कृष्णा सिंह की 136 जयंती पर खान सर को यह सम्मान पुरस्कृत किया गया आप सभी जानते हैं कि खान सर अपने पढ़ाने के तरीके और मनमोहन ढंग से किसी भी जटिल चीज को आसानी से समझा देने वाले टीचर हैं. अपने इसी अनूठे अंदाज की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं छात्रों से जुड़े अनेकों प्रकार के मुद्दे रेलवे, एसएससी, यूपीएससी कई सारे मुद्दे को उन्होंने हाल किया है साथ ही जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए वह अक्सर सबसे पहले आगे खड़े रहते हैं एक टीवी शो में खान सर ने अपने स्टूडेंट के संघर्ष की कहानी भी सुनाई थी खान सर द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति, नेशनल न्यूज़ आदि में भी इंटरव्यू दे चुके हैं.
उन्होंने कहा था यूपीएससी देश का सबसे कठिन एग्जाम है और बच्चे बड़े दूर-दूर से दिल्ली पढ़ने आते हैं और वह भी 2 से 3₹ लाख रुपए फीस देते हैं मगर उस चीज को हमने 7.5 हजार रुपए में कर दिया अब हर लड़का यूपीएससी की तैयारी कर सकेगा. खान सर यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपनी फीस तो काम की है लेकिन क्वालिटी को हमेशा बरकरार रखा है एजुकेशन की क्वालिटी में कमी नहीं आनी चाहिए फीस कितना भी काम हो जाए या खान सर का मानना है
बिहार केसरी सम्मान कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, शारदा सिंह, खान सर सहित चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा एवं कारोबार जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले विभूतियों को भी केसरी सम्मान मिला है.