साउथ सुपरस्टार रजनीकांत कहे जाने वाले अब भारत के सुपरस्टार रजनीकांत कहे जाते हैं। रजनीकांत कि किसी भी फिल्म की रिलीज उनके फैंस के लिए एक उत्सव की तरह होता है, रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ आज रिलीज हो गई है,
Lal Salaam OTT Release Date: यह फिल्म रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित की गई है। रजनीकांत का यह शानदार फिल्म को काफी लोग ने देखा और पूरे फिल्म का आनंद लिया, इसी तरह कई लोगों ने इस फिल्म का Lal Salaam Twitter Review भी लिया और शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स ने ट्विटर पर लाल सलाम फिल्म की तारीफ जमकर की।
फरवरी का महीना बॉलीवुड में दमदार फिल्मों का गिफ्ट लेकर दर्शकों को देता जा रहा है इसी तरह लाल सलाम को बड़े पर्दे पर धूम मचाते देख दर्शन और मार्क्स काफी उत्साहित है। फ्रेंड्स को इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था, और आज यह फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन मूवी OTT पर कब रिलीज होगी आई इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
Lal Salaam OTT Release Date
“लाल सलाम” फिल्म के डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत है जो की सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी है और उनकी इस फिल्म से जबरदस्त वापसी की है। लाल सलाम फिल्म की कहानी धर्म और क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है जहां गांव के एक लोकप्रिय खेल को रजनीकांत का रंग दिया गया है, बता दे की रजनीकांत इस फिल्म में मोहिद्दीन भाई का किरदार निभा रहे हैं जो एक मुस्लिम धर्मगुरु है।
उनका सपना है कि उनका बेटा भारत के लिए खेल और क्रिकेट में अपना नाम सबसे अव्वल दर्जे पर लिया जाए लेकिन बीच में सांप्रदायिक तनाव और आपसी दुश्मनी सामने आती है जिस वजह से इनको काफी सारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जीविका, केएस रवि कुमार और थंबी रमैया जैसे बेहतरीन कलाकारों के अलावा फिल्म में रजनीकांत और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की झलकियां भी दिखाई पड़ती है।
हालांकि जैसी हमें जानकारी मिलती है की अफवाहें लाल सलाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की ओर इशारा करती है लेकिन रिलीज की तारीख की ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी बाकी है।
Lal Salaam Twitter Review
रजनीकांत के फैंस लाल सलाम में रजनीकांत के काम की काफी तारीफ कर रहे हैं, एक यूजर्स ने उनके तारीफ करते हुए ट्वीट किया-
ONE WROD REVIEW BLOCK BUSTER #LalSalaam EMOTIONAL SCENES PEAKS 🔥 pic.twitter.com/4RM9fWjVdc
— OG ⚔️ VENKATESH (@og_venkatesh) February 9, 2024
Rajnikant Fees -“Lal Salaam”
फिल्म जगत के मशहूर एक्टर रजनीकांत की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, रजनीकांत के फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उनके फैंस काफी बेखुदी से उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हल फिल्म लाल सलाम के साथ भी हो रहा है, बता दे की रजनीकांत इस फिल्म में एक छोटे से रोल में नजर आएंगे। लेकिन इस छोटे से रोल की वजह से ही पूरे फिल्म ब्लॉकबस्टर और सुपर होने वाली है मीडिया रिपोर्ट की माने तो रजनीकांत ने अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो करने के लिए भारी भरकम फीस ली है।
वीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत को 30 से 40 मिनट का ही रोल दिया गया है। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने हर मिनट के लिए अपनी फीस मांगी है। रजनीकांत को अपने फिल्म में एक्टिंग करते तो देखा ही होगा लेकिन इस फिल्म में वह एक्टिंग के साथ डायलॉग भी लिखे हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने लगभग 40 करोड रुपए फीस ली है, दिलचस्प बात यह है की फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान ए आर रहमान ने भी रजनीकांत को शुक्रिया कहा था, और उन्हें इस फिल्म की बहुत-बहुत बधाइयां भी दी थी।
Lal Salaam Star Cast
रजनीकांत की या शानदार फिल्म लाल सलाम में काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्री ने अपना बेहतरीन किरदार निभाया है, विक्रेश, लिविंगस्टन, रजनीकांत, विष्णु, विशाल, विक्रांत, जीवित, सेंथिल, थंबी रमैया और केएस रवि कुमार इन सभी अभिनेताओं ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का भी इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार दिया गया है।
Also Read:-Top 5 Hot Web Series On OTT: रोमांस से भरपूर इन मूवी को अपने रिस्क पर ही देखें!
Read:-Upcoming Crime Thriller Movies 2024: इस साल कि सबसे तगड़ी फिल्म, जाने पूरी डिटेल्स!
1 thought on “Lal Salaam OTT Release Date: रजनीकातं कि “लाल सलाम” OTT पर बहोत जल्द होगी रिलीज, जाने पूरी डिटेल्स”