Lifi: आपको देगा 100 गुना हाई स्पीड इंटरनेट
दोस्तों यदि आप इंटरनेट की दुनिया में है और इंटरनेट को Use करते हैं तो Wifi के बारे में जरुर जानते होंगे और शायद इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन क्या आप Lifi के बारे में जानते हैं और आपने क्या कभी उसे चीज का इस्तेमाल किया है अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे Lifi टेक्नोलॉजी के बारे में अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं की Lifi क्या है? यह कैसे काम करती है? इसके क्या इस्तेमाल हो सकते हैं? इसके नुकसान क्या हो सकते हैं? और फायदे क्या हो सकते हैं? यह किस तरह का काम करता है तो हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी को पूरा पढ़ें.
Lifi टेक्नोलॉजी क्या है?
Life एक high speed optical wireless technology है जो data transmission के लिए Light emitting diodes (LEDs) का इस्तेमाल करती है अर्थात डाटा को भेजना और रिसीव करने के लिए लाइट का उपयोग करती है यह असल में एक विजिबल लाइट कम्युनिकेशन सिस्टम है जो ऑप्टिकल वॉयरलैस कम्युनिकेशन का एक सबसेट है.
हम आगे बढ़ने से पहले आपको ऑप्टिकल वॉयरलैस कम्युनिकेशन के बारे में थोड़ा जानकारी देते हैं यह असल में ऑप्टिकल संचार तकनीकी का एक प्रकार है जिसमें सिग्नल को लाने और ले जाने के लिए विजिबल इंफ्रारेड और अल्ट्रावॉयलेट लाइट का प्रयोग होता है विजिबल लाइट कम्युनिकेशन इसी का एक रूप है इसमें सिग्नल को लाने ले जाने के लिए दृश्य प्रकाश का प्रयोग होता है जिसकी वेवलेंथ 380 से 700 के बीच होती है Lifi इसी विजिबल लाइट स्पेक्ट्रम का उपयोग करता है.
अगर आसान भाषा में कहूं तो लाइफ आई एक द्रुत गति की वायरस संचार तकनीकी है जो संचार के लिए विजिबल लाइट का उपयोग करती है अर्थात आंखों से देखे जा सकने वाले प्रकाश का उपयोग करती है लेकिन इसकी रेंज काफी कम होती है इसलिए इसे अधिक दूरी तक ले जा पाना संभव नहीं होता है यह सिर्फ Short range कम्युनिकेशन के लिए उपयोग की जाती है.
Lifi टेक्नोलॉजी क्या है?
लाइफ आई टेक्नोलॉजी की शुरुआत 2011 में प्रोफेसर हेराल्ड हास के एक आईडिया से हुई थी. 2011 में पहली बार उन्होंने इस आईडिया को दुनिया के सामने रखा और लाइट के जरिए वॉयरलैस कम्युनिकेशन की तकनीकी शेयर की इस तकनीक को उन्होंने लाइफ आई (Lifi) लाइट फिडेलिटी का नाम दिया प्रोफेसर हेराल्ड हास के अनुसार लाइफ आई एक लाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जो विजिबल लाइट वेव्स के जरिए हाई स्पीड पर डाटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है यह वाई-फाई से करीब 100 गुना तेजी से काम करता है और यह आपके काम को आसान बनाने में पूरी मदद करता है हालांकि यह एक हाई स्पीड टेक्नोलॉजी है लेकिन इसमें कुछ खामियां हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे.
लाईफाई कैसे काम करती है?
लाईफाई का काम करने का तरीका काफी सरल है जिस तरह हर कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में सिग्नल को भेजना और उसको रिसीव करने के लिए जरूरी कॉम्पोनेंट्स होते हैं वैसे ही लाइफ-फी में भी तीन कंपोनेंट होते हैं जो डाटा सिग्नल को लाने और ले जाने का काम करते हैं यह तीन कॉम्पोनेंट्स है
- LED bulb
- Lamp driver
- Photo detector
एलईडी बल्ब डाटा सिग्नल को लाने और ले जाने का माध्यम होता है जबकि लैंप ड्राइवर डाटा सिग्नल्स को ट्रांसमिट करता है फोटो डिटेक्टर इन सिगनल्स को रिसीव करता है इस तरह सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहता है.
Lifi मैं लैंप ड्राइवर सबसे अहम घटक होता है यह इंटरनेट सोर्स से जुड़ा होता है और एलईडी बल्ब को सिग्नल भेजने का काम करता है, एलईडी में एक चिप लगी होती है जो बतौर सिगनल प्रोसेसिंग यूनिट काम करती है यानी की लैंप ड्राइवर से प्राप्त सिग्नल्स को प्रक्रिया करके लाइट के रूप में प्रसारित करती है इसके लिए एलईडी बल्ब द्वारा उत्सर्जित प्रकाश को नियंत्रित किया जाता है आपको बताना चाहूंगा कि एलइडी लाइट्स सेमीकंडक्टर होते हैं यानी कि इनको आपूर्ति की जाने वाली धारा को संशोधित किया जाता है और उनके द्वारा उत्सर्जित प्रकाश को नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए एलइडी बल्ब्स (VLC) के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
लैंप ड्राइवर डाटा सिग्नल को एलईडी बल्ब में ट्रांसमिट करता है और एलईडी बल्ब इन सिग्नल को प्रक्रिया करके लाइट वेव्स के जरिए प्रसारित करता है जब यह सिग्नल एलईडी बल्ब से होते हुए फोटो डिटेक्टर के पास पहुंचते हैं तो फोटो डिटेक्टर इन्हें कैप्चर कर लेता है और इनमें मौजूद डाटा को बाइनरी में कन्वर्ट करके डिवाइस में भेज देता है और डिवाइस में यह डाटा प्रोसेस होकर फोटो वीडियो और ऑडियो के रूप में दिखाई देता है इस तरह लाइट के जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन होता है. इस प्रक्रिया में डाटा लाइट की स्पीड, प्रकाश की गति से ट्रैवल करता है इसलिए काफी तेजी से डाटा का आदान-प्रदान होता है.
दोस्तों कोई भी टेक्नोलॉजी या किसी भी चीज को 100 परसेंट वह सही नहीं होता और ना ही 100 परसेंट वह गलत होता है उसकी कुछ खामियां होती है तो कुछ उसके लाभ भी होते हैं तो हम बात करते हैं लाइफ आई टेक्नोलॉजी की लाभ और लाइफ आई टेक्नोलॉजी के नुकसान की तो आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल से क्या लाभ और क्या हानि हो सकता है.
लाईफाई के फायदे
- आज के दिन फास्ट इंटरनेट हमारी सबसे अच्छी जरूरत है क्योंकि ज्यादातर सेवाओं के लिए हम पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है और बहुत सी सेवाएं ऐसी भी है जिनके लिए मौजूदा इंटरनेट की स्पीड बहुत हद तक कम है यही तकनीक को आसान बनाने के लिए 5G टेक्नोलॉजी के बावजूद हमारी स्पीड की जरूरत अभी भी पूरी नहीं हुई है इसीलिए हम लाइफ आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं अपनी स्पीड संचार तकनीकी कोबढ़ाने के लिए
- Lifi टेक्नोलॉजी एलईडी की सहायता से काम करती है इसलिए इसे हर घर में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि एलइडी लाइट हमारे घर में और आप सभी के घर में इस्तेमाल की जाती है इसलिए इसे उत्सर्जित होने वाली लाइट को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है यानी कि एक ही बल्ब से रोशनी और इंटरनेट कनेक्टिविटी दोनों प्राप्तकी जा सकती है
- आप सभी जानते हैं की एलइडी बल्ब के जरिए काम करती है लाईफाई टेक्नोलॉजी और एलईडी बल्ब एक ऐसा उपकरण है जो हर घर में आसानी से देखने को मिल जाता है साथ ही स्कूल हॉस्पिटल कॉलेज ऑफिस बस स्टैंड आदि आदि जगह यह मिल जाते हैं इसलिए Lifi को ही कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है अगर आसान भाषा में कहें तो लाइफ आई एक सर्व सुलभ टेक्नोलॉजी है जिसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है बस प्रकाश का स्रोत होना चाहिए लाइट सोर्स मौजूद है वहां Lifi नेटवर्क बनाया जा सकता है और हाई स्पीड इंटरनेट का मजालिया जा सकता है
- यदि बात करें इसकी सुरक्षा की तो लाइफ आई एक बेहतर टेक्नोलॉजी है और यह वाईफाई से कहीं अधिक सुरक्षित है क्योंकि इसके सिग्नल प्रकाश के जरिए ट्रैवल करता है इसलिए यह दीवार के पार नहीं जा सकता अर्थात दीवार के दूसरी तरफ खड़ा इंसान आपके नेटवर्क में घुसपैठ नहीं कर सकता और आपका डाटा के साथ छेड़छाड़ भी नहीं कर सकता यह इसकी सबसेबड़ी खासियत है
- दोस्तों Lifi वॉयरलैस कम्युनिकेशन पर चलती है अतः वॉयरलैस कम्युनिकेशन की जितनी भी टेक्नोलॉजी है वह रेडियो बेस पर निर्भर है यानी कि सिग्नल को लाने और ले जाने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का उपयोग करती रहती है इसलिए इससे घातक रेडिएशन निकलता है जो हेल्थ के लिए काफी हानिकारक होता है इसलिए लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या आपको होनेकी संभावना है
लाइफ आई के नुकसान
जहां लाइफ हाई टेक्नोलॉजी की ढेर सारे फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी है इसलिए एक नजर इसके नुकसानों पर भी डालें
- इसकी रेंज काफी कम होती है इसलिए इसके सिग्नल को ज्यादा दूर तक नहीं ले जाया जा सकता
- इसकी सिग्नल दीवारों के पार नहीं जा सकती इसलिए इसे एक कमरे में ही इस्तेमाल किया जाता है
- और सूर्य की रोशनी संचार में बाधा उत्पन्न कर सकती है
- बिना लाइट सोर्स के इंटरनेट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता इंटरनेट का उपयोग के लिए एलईडी बल्ब को हमेशा ऑन रखना पड़ता है
- सिग्नल को एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाने के लिए मल्टीप्ल लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है ऐसे में यह तकनीक काफी महंगीपड़ सकती है
Life vs Wi-Fi
लाई-फाई और वाई-फाई के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह डाटा ट्रांसमिशन के मीडियम का यानी सिग्नल को ले जाने और ले आने का माध्यम है इसके लिए वाई-फाई में जहां रेडियो वेव्स का प्रयोग किया जाता है वहीं लाइफ आई में विजिबल लाइट waves का प्रयोग होता है
लाइफ आई और वाई-फाई के बीच काफी समानताएं हैं लेकिन यह दोनों अलग-अलग टेक्नोलॉजी है और इनमें कई अंतर है जैसे की स्पीड, रेंज, डाटा ट्रांसमिशन, मीडियम, कॉम्पोनेंट्स, सिक्योरिटी, प्राइवेसी आदि आदि
वाई-फाई की स्पीड 5gbps है वही लाइफ आई की स्पीड 224 gbps होती है जो की वाई-फाई के मुकाबले काफी ज्यादा है यानी की लाइफ आई एक हाई स्पीड वायरस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जो आपके काम को आसान बनाती है
यदि बात करें इसकी रेंज की तो वाईफाई की रेंज करीब 30 मीटर होती है लेकिन लाइफ आई की रेंज सिर्फ उतनी ही होती है जितनी एलईडी बल्ब की रोशनी पहुंच सकती है यानी कि इसकी रेंज वाई-फाई के मुकाबले काफी कम होती
अगर प्राइवेसी और सिक्योरिटी की बात करें तो लाइफ आई और वाईफाई में बहुत बड़ा अंतर है इस मामले में लाईफाई काफी बेहतर है बल्कि वाईफाई से कई गुना सुरक्षित लाइफ आई की सिक्योरिटी है जिसमें यूजर के प्राइवेसी को पूरा ध्यान में रखा जाता है
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न
-
Lifi टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करती है?
Lifi का फुल फॉर्म Light Fidelity है यह वाइल्डलाइफ कम्युनिकेशन पर काम करने वाली एक तकनीक है जहां डिवाइस डाटा ट्रांसमिट के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है
2. लाइफ आई और वाईफाई में क्या अंतर है?
वाई-फाई हमें रेडियो तरंगों के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है जबकि लाइफ आई डाटा ट्रांसमिशन के लिए रेडियो तरंगों के बजाय विजुअल लाइट कम्युनिकेशन तकनीक का उपयोग करता है
3. लाइफ आई की खोज किसने की?
लाइफ आई की खोज प्रोफेसर हेराल्ड हास ने की थी
4. लाइफ आई, वाईफाई से कितनी तेज है?
लाइफ आई, वाईफाई से करीब 100 गुना तेज है