Narayan murti:इम्फोसिस के फाउन्डर नारायण मूर्ति जी ने कितने खरीदे अपने शेयर
narayan murti: दोस्तों अगर शेयर मार्केट की बात हो और नारायण मूर्ति का नाम ही ना आए तो यह हो ही नहीं सकता इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाले कटर मयरें वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 678003 शेयर या कंपनी में 1.12% हिस्सेदारी खरीदी है गोकल दास के शेयर 3 साल में 1243 प्रतिशत चढ़े हैं.
गोकलदास एक्सपोर्ट के कितने बढ़े शेयर
गारमेंट्स और अपेरटस बिजनेस से जुड़ी यह कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरो मे पिछले तीन साल में 1200 परसेंट से ज्यादा बढ़ोतरी की है, गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर पिछले तीन साल में लगभग ₹70 से बढ़कर 960 रुपए तक पहुंच चुके हैं। इंफोसिस के फाउंडर रहे एन आर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाले काटामरीन वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स पर बड़ा दाम लगाया है. नारायण मूर्ति(laxmi narayan murti) ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 6 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं.
नारायण मूर्ति ने खरीदे 6.7 लाख शेयर
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग के मुताबिक यानी सितंबर 2023 में जो लेटेस्ट शेयर होल्डिंग है उसके मुताबिक नारायण मूर्ति(narayan murti) के अगुवाई वाले काटा मरीन वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 678003 शेयर या कंपनी में 1.14% की हिस्सेदारी खरीदी है गोकुलधाम एक्सप्रेस के शहरों में पिछले 52 हफ्तों का हाई लेवल लगभग 990 रुपए है जबकि कंपनी के शेरों का पिछले 52 हफ्तों में लो लेवल 330 रुपए के बराबर हो।
6 महीने में कंपनी के शहरों में 170 परसेंट का उछाल
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शहरों में पिछले 6 महीने में 170 प्रतिशत का उछाल देखा गया जबकि टेक्सटाइल कंपनी के शेर 20 अप्रैल 2023 को 360 रुपए पर था. गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 19 अक्टूबर 2023 को 970 रुपए पहुंच गया है इस साल कंपनी के शयरों में 108 परसेंट की तेजी है पिछले 1 साल में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेर 170 परसेंट चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को 350 रुपए हो गए हैं इस साल की शुरुआत में गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने यूएई बेस्ड अट्रेको ग्रुप को खरीदा था. यह ग्रुप अमेरिका यूरोप के मार्केट में इसकी अच्छी मौजूदगी है।
Narayan murti:कौन है एन आर नारायण मूर्ति?
नारायण मूर्ति एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है उन्होंने 1981 में अपने छह दोस्तों के साथ इंफोसिस कंपनी की शुरुआत की थी. आज ये भारत में टॉप 10 कंपनियों में गिनी जाती है. टीसीएस के बाद दूसरे सबसे बड़े टेक कंपनी इंफोसिस एस मार्केट में 670920.64 करोड रुपए की कीमत पर है अमेरिका इंग्लैंड सहित दुनिया के कई देशों मे कारोबार है।
मिस्टर नारायण मूर्ति आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है बल्कि देश दुनिया में उनके कारोबार की चर्चा है और मिसाल सुनने को मिलती है नारायण मूर्ति साहब ने एक जिद और उधार के ₹10000 के साथ अपने कम्पनी कि शुरुआत करके आज नारायण मूर्ति विश्व के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है. उनकी कंपनी इन्फोसिस दुनिया भर के कारोबार को देख रही है और लाखों लोगों को रोजगार भी दे रही है इन्होंने जारी किया फर्श से अर्श तक का सफर इंफोसिस कंपनी के फाउंडर मिस्टर नारायण मूर्ति जी।
इनका जन्म 20 अगस्त 1946 को कर्नाटक मैं हुआ था यह मध्यवर्गीय फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं उनके आठ भाई बहन है 5 वे नंबर पर यह आते हैं उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1967 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, मैसूर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली इसके बाद 1969 में आईआईटी कानपुर से इन्होंने पढ़ाई की इसके बाद इन्होंने 1970 के अंत में पुणे के पत्नी कंप्यूटर में बदाओ और असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी की शुरुआत से की थी।
मिस्टर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Rishi sunak) के ससुर और सास है, यानि रिशि उनको दामाद है. 10 फरवरी 1978 को बेंगलुरु में उनकी शादी हुई थी शादी के बाद मिस्टर नारायण मूर्ति ने अपने आप में बड़ा बदलाव देखा उन्होंने अपनी पत्नी से ₹10000 का उधार लेकर इंफोसिस कंपनी की शुरुआत की और आज यह कंपनी करोड़ों रुपए का धन अर्जित करती है।