Oppo Pad Air 2 Price in India: 18,990 कीमत, 8GB रैम 128 स्टोरेज, 8000Mh बैटरी, 33 Watt फास्ट चार्जिगं सहित जाने और भी सानदार फीचर्स

Oppo Pad Air 2 Price in India

Oppo Pad Air 2 Price in India: आप सब ने ओप्पो मोबाइल या टेबलेट का नाम तो सुना ही होगा कुछ के पास तो Oppo फोन या टेबलेट मौजूद भी है ओप्पो ने मारकेट में लाँच होने वाली एक नए टेबलेट कि जानकारी को दुनिया के सामने लाया है, ओप्पो ने मार्च 2023 को चीन में oppo pad 2 टैबलेट पेश किया था टैबलेट को बाद में मलेशिया के SIRIM  वेबसाइट सहित कई ग्लोबल सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया इस प्रकार चीन में 23 नवंबर को oppo pad air 2 लॉन्च करेगी हाल ही में एक रिपोर्ट का दावा है कि ओप्पो वनप्लस पेड को रीब्रांड करेगा जो भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ था।

डिस्प्ले फीचर्स

ओप्पो ने खुलासा किया है कि टैबलेट में 2.4k  रेजोल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले होगा, कंपनी का दावा है कि 2.4k रेजोल्यूशन पैनल में 2K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले मिलेगी… ओप्पो का यह भी दावा है कि टैबलेट 60% से अधिक हानिकारक किरणों को फिल्टर कर सकता है, जैसे हम सबके मोबाइल में या टैबलेट में या हानिकारक किरण मौजूद होते हैं जो हमारी आंख को कमजोर बनाते हैं लेकिन अप्पो ने अपने इस टैबलेट में 60% से अधिक हानिकारक किरणों को फिल्टर करने वाली टेक्नोलॉजी से लैस किया है… जो यूजर की आंखों की सुरक्षा में मदद करेगा. टीजर में वनप्लस पेड के समान डिस्प्ले के सभी किनारो पर बड़े वेजेल्स का भी पता चलता है।

क्या है खासियत?

Oppo Pad Air 2 Features: ओप्पो टैबलेट को मीडियाटेक हेलिओ G99 SoC  चिपसेट से लैस होगा. टैबलेट8GB राम और 128/256 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा अप्पो टैबलेट को 1720 × 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले 11.35 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल से लैस करेगा, डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा टैबलेट फ्रंट और रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा… अप्पो में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000Mh की बैटरी दी है, कंपनी का दावा है की तीन से चार घंटे में यह मोबाइल हंड्रेड परसेंट चार्ज हो सकता है और लगभग दो दिन बिना चार्ज कियेआप इस टेब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े- Bhopal Gas Tragedy Series: The Railway Men सिरीज रीव्यू, 16000 लोगो कि मौत पर श्रद्धांजलि, फिल्म और असलियत के मुख्य किरदार, क्या था भोपाल का वो गैस हादसा

वाइरल- India GDP Cross 4 Trillion 2023: इतिहास में पहली बार भारत में जीडीपी 4 ट्रिलीयन, एसएंडपी ग्लोबल रिपोर्ट, जीडीपी क्या होता है, सेवा क्षेत्र क्या है?

Oppo Pad Air 2 Features

  • राम एंड स्टोरेज – 8GB राम 128/256 जीबी स्टोरेज
  • चिपसेट- मीडियाटेक हेलिओ G99 SoC
  • सॉफ्टवेयर-  एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलर Os 13. 21
  • डिस्प्ले- 13.35 इंच डिस्प्ले, 400 नीड्स ब्राइटनेस, 2.4 के रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट
  • फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 8 मेगापिक्सल
  • बैटरी- 8000Mh की बैटरी प्लस 33 वॉट फास्ट चार्जिंग

Oppo Pad Air 2 Price in India

अप्पो अपने इस टैबलेट को 23 नवंबर 2023 को चीन में लॉन्च करेगी, काफी सारे लोग इसके प्राइस जानने को बेचैन है और कुछ लोग इस टैबलेट को लेने के लिए आतुर है हम आपको बता दें कि भारत में इसकी प्राइस Oppo Pad Air 2 Price in India लगभग 18,990 के आसपास होने वाली है क्योंकि दोस्तों अभी तो टेबलेट भारत में लॉन्च हुआ तो नहीं है इसलिए एग्जैक्ट प्राइस का दवा हम नहीं कर सकते, लेकिन मार्केट वैल्यू के हिसाब से और ओप्पो कंपनी के इस शानदार टैबलेट फीचर्स के हिसाब से कंपनियां ऐसा दावा कर रही है कि यह टैबलेट की कीमत 18,990 ही रखी जा सकती है।

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

1 thought on “Oppo Pad Air 2 Price in India: 18,990 कीमत, 8GB रैम 128 स्टोरेज, 8000Mh बैटरी, 33 Watt फास्ट चार्जिगं सहित जाने और भी सानदार फीचर्स”

Leave a comment

Exit mobile version