Poonam Pandey is Alive: अभी जिदां है पूनम पाडें, शेयर किं विडियो ‘खुला क्या कुछ राज’

पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभावों को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को अपनाए।

Poonam Pandey is Alive
Poonam Pandey is Alive

Poonam Pandey is Alive: सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल, खूबसूरत महिला पूनम पांडे अभी जिंदा है! उनकी मौत की खबर (Poonam Pandey Death News) 2 फरवरी 2024 को सामने आई थी जिस खबर को सुनकर उनके फैंस और काफी सारे लोग आश्चर्यचकित रह गए थे। लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि खुद पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर को अफवाह बताई है उनकी मौत की खबर को के बीच अभिनेत्री ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में एक वीडियो शेयर किया है।

Poonam Pandey is Alive- पूनम पांडे ने शेयर की वीडियो

पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सभी के साथ मुझे कुछ महत्वपूर्ण बातें शेयर करना है और वह यह है कि मैं यहां हूं मैं जिंदा हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है लेकिन इस बीमारी से कैसे निपटा इस बारे में जानकारी की कमी के कारण हजारों महिलाओं की जान हमेशा चाहती रही है।”

पूनम पांडे आगे लिखती हैं, “सर्वाइकल कैंसर किसी भी अन्य कैंसर की तरह पूरी तरह से रोका जा सकता है। इसके शीघ्र पहचान और एचपीवी का टीका ही इसका समाधान है। हमें यहां सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी इस बीमारी से अपनी जान ना गवाएं लिए जागरूकता फैलाकर और हर महिला को समाधान तक पहुंच सुनिश्चित करके एक दूसरे को सशक्त बनाएं। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभावों को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को अपनाए।”

सर्वाइकल कैंसर किसे कहते हैं?

किसी भी कैंसर में आपके शरीर की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। कैंसर को हमेशा शरीर के उसे अंग के नाम से जाना जाता है जहां कैंसर शुरू होता है इसलिए जब कैंसर आपके गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है तो उसे गर्भाशय गरीबों कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। इस कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहते हैं।

Cervical-cancer

 

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के सबसे नीचे के भाग का घातक ट्यूमर होता है, जो गर्भाशय के निचले भाग से शुरू होता है और ऊपरी वेजाइना तक जुड़ता है, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कहते हैं। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर हुमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण होता है।

Cervical Cancer Causes

सर्वाइकल कैंसर के निम्नलिखित कारण है जिसमें से कुछ नीचे हमने बताएं हैं-

  • ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV)- यह एक ऐसा वायरस है जो की योन द्वारा संचारित होता है, जिसके 100 से ज्यादा प्रकार में लगभग 14 प्रकार, सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं।
  • असुरक्षित यौन संबंध- एचपीवी से संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से यह वायरस फैलता है साथ ही ऐसी महिला जो एक से ज्यादा पुरुषों के साथ यौन संबंध बन चुकी है या जो कम उम्र में यौन संबंध बन चुकी है, उसमें सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
  • गर्भनिरोधक गोलियां- ज्यादा समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग करने से भी सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • गर्भधारण- जो महिलाएं तीन या तीन से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुकी है उनमें भी इस बीमारी का खतरा बढ़ाने का चांस अधिक होता है।
  • ज्यादा समय तक तनाव ग्रस्त रहना
  • धूम्रपान करना और अन्य तरह की नशीली चीजों का सेवन करना।

Cervical Cancer Symptoms

सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती दौर में काफी तरह के लक्षण दिखाई देने को मिलते हैं। लेकिन समय के साथ जैसे यह गंभीर होने लगता है, इसके लक्षण बढ़ते जाते हैं। निम्न में से किसी भी तरह के लक्षण देखने पर आप सर्वाइकल कैंसर की पहचान करके अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं-

  • संभोग के दौरान दर्द महसूस होना।
  • पैर में सूजन होना।
  • किडनी फेलियर।
  • हड्डियों में दर्द होना।
  • बेवजह थकान लगना।
  • भूख में कमी आना।
  • वजन का कम होना।
  • पेल्विक दर्द जो पीरियड से जुड़ा नहीं होता है।
  • ज्यादा रक्त स्राव होना।
  • अनियमित पीरियड्स होने।

बता दें कि इनमे से कुछ लक्षण किसी और बीमारी से भी जुड़े होते हैं, इसलिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

इसे भी पढ़े-Paytm Bank Banned: RBI का Paytm पर बड़ा एक्सन, जाने पूरी डिटेल्स!

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

1 thought on “Poonam Pandey is Alive: अभी जिदां है पूनम पाडें, शेयर किं विडियो ‘खुला क्या कुछ राज’”

Leave a comment

Exit mobile version