Samsung Galaxy A05 Pro: अगर आप Samsung का कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस न्यूज़ में हम आपको सैमसंग की एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में बेहतरीन फीचर्स और आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकता हो। सैमसंग ने अपने एक नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A05 Pro है। आईए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और इसकी क्वालिटी के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ इस लेख में।
आजकल हर कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहा है जो बजट में भी काम हो और उसकी क्वालिटी, कैमरा वगैरा और भी फीचर्स अच्छे हो इसीलिए हमने इस पोस्ट को आपके लिए लिखा है तो आईए जानते हैं इसके कुछ दमदार फीचर्स के बारे में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में कंपनी ने जारी किया है पहले वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और भारत के बाजारों में इसकी कीमत केवल 9999 रुपए है।
Samsung Galaxy A05 Pro Price in India
यदि बात करें इस मोबाइल के दूसरे वेरिएंट की तो वह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कंपनी प्रोवाइड कराती है और इसकी कीमत 12,500 रुपए रखी गई हैं। यही नहीं बल्कि कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में अपना एक सिक्योरिटी अपडेटेशन भी डाला है जिसकी वैलिडिटी 4 साल की होगी इस फोन को आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट, Flipkart, Amazonजैसे कई E-Commerce वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अब बात करते हैं इस फोन की खासियत की जो हर आदमी अपने फोन में देखना चाहता है।
Samsung Galaxy A05 Pro Launched in India
जैसा कि हमने आपको बताया कि सैमसंग ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है आपको जानकारी दे-दे कि यह यह फोन 30 नवंबर को ही लॉन्च हो गया था यह नया स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में देखा गया है सिल्वर, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर है। कंपनी ने इस फोन में Media Tek Helio G85 प्रोसेसर को फिट किया है जो सैमसंग One UI कस्टम पर वर्क करता है।Samsung Galaxy A05 Launched in India
Samsung Galaxy A05 Pro Camera
अब बात करते हैं Samsung Galaxy A05 Camera फोन के कैमरे की जो की सब इसके दीवाने हैं इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा कंपनी ने 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल के साथ दिया है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ दिया है और और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का कंपनी प्रोवाइड करती है। कैमरा में आपको और भी काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसमें बैक में Led Flashlight को भी इनबिल्ट किया गया है।
Samsung Galaxy A05 Pro Battery and Charger
सबसे इंपोर्टेंट चीज़ फोन की बैटरी होती है बैटरी ही नहीं तो फोन किसी काम का नहीं कंपनी ने इसमें बैटरी के रूप में 5000mAh पावर की लिथियम पॉलीमर बैटरी को इनबिल्ट करवा के देती है.. जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी USB Type-C पोर्ट सुविधा देती है।
Samsung Galaxy A05 Pro Display
यदि बात करें Samsung Galaxy A05 Pro Display की तो इसमें 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया जाता है जिसका रेजोल्यूशन 720× 1600 पिक्सल का है। कंपनी ने डिस्प्ले में PLS, LCD डिस्पले टाइप प्रोवाइड कराती है जिसका पिक्सल डेंसिटी 262 ppi हैं। इस स्मार्टफोन की टोटल वजन लगभग 200 ग्राम है।
Samsung Galaxy A05 Pro Highlight Features
जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A05 Pro है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो की मार्केट में 9,999 की कीमत पर मिल जाएगी इसमें चिपसेट MediaTek Helio G85 दिया गया है। स्क्रीन साइज 6.7 इंच दिया गया है यह तीन कलर में उपलब्ध है ब्लैक, सिल्वर, लाइट ग्रीन यह मोबाइल 5G सपोर्ट नहीं करता है बल्कि यह 4G सपोर्टेड है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का पोजीशन साइड में दिया गया है और ऑटो जैक 3.5 mm दिया हैं।
Also Read:-OnePlus Watch 2 2024: भारत ही नही पाकिस्तान में भी चर्चा OnePlus के Watch का जाने पूरी डिटेल्स
Read:-Honor X9b Mobile Offer: पहला स्मार्टफोन जिसमे 8GB के दो RAM साथ ही ₹3000 इंसटेन्ट डिस्काउंट
1 thought on “Samsung Galaxy A05 Pro: 2024 का तगड़ा स्मार्टफोन, अमेरिका भी है इसका फैन”