Tejas movei review in hindi: फिल्म हूई चौपट क्या है गलतिया,दर्शक हुए इतने बोर

Tejas movei review in hindi: आइए जानते फिल्म कि कुछ कमजोर कड़िया 

कंगना रनौत कि तेजस फिल्म शुक्रवार को ही सिनेमाघर में रिलीज हो गई थी फिल्म में कंगना ने एक पायलट की भूमिका निभाई है जो की फिल्म के बॉलीवुड करियर का या पहला सीन है जिसमें कंगना रनौत पायलट बनी है क्या है इस फिल्म की खासियत या क्या यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई जानते हैं-

Tejas movei review in hindi:

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म(Tejas movei review in hindi) का नाम तेजस है जिसके कलाकार कंगना रनौत, आशीष विद्यार्थी, अंशुल चौहान, वरुण मित्र, विषक नायर है और निर्देशक सर्वेस मेवाड़ा है कंगना रनौत ने फिल्म में तेजस गिल का किरदार निभाया है जो की एक पायलट है फिल्म में एक बहुत बड़ा देशभक्ति का नारा दिया गया और इस देशभक्ति भाषण या नारा का पाकिस्तान को निशाना साधा गया इसकी कहानी पाकिस्तान में एक चौकी के अंदर रेस्क्यू अभियान से लेना-देना है। इस कहानी में वे आर्मी ऑफिसर एक ऑपरेशन के उद्देश्य से दुश्मन को मूर्ख बनाते हैं इस दौरान फिल्म दर्शकों के दिलों में तनाव और उत्तेजना पैदा करती है फिल्म का पहला भाग देख ऐसा लगता है कि सबके पास समय की कमी ही है मानो जैसे किसी को कहीं जाना है बहुत जल्दी बाजी में किया गया वह काम था दूसरे हिस्से में जाकर एक लय आती है जब एक्शन सीन दर्शकों को दिखाई देता है क्लाइमेक्स में कुछ सीन ऐसा बन पड़ा जो बिना वजह शोरगुल पैदा नहीं करता है।

फिल्म की कहानी

जैसा कि दिखाना ही चाहिए फिल्में की भारतीय वायुसेना बड़े साहस के साथ अपने दिए गए ऑपरेशन को पूरा करती है इसमें पायलट के साहस और समर्पण पर जोर है देशभक्ति को लेकर इनमें अलग तरह का उत्साह भावना है लेकिन या कभी-कभी अंधेरा आशीर्वाद की हद तक पहुंच जाती है यह फिल्म पायलटो की बहादुरी और प्रतिबद्धता का जश्न मनाने पर केंद्रित करता है करीब 2 घंटे की या फिल्म आतंकवाद के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती है रेस्क्यू ऑपरेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है जैसे लगता है दुश्मन मूर्ख है।

फिल्म में कमी क्या है

फिल्म का कहानी तो अच्छी है लेकिन यह और जबरदस्त हो सकता था एक्शन दृश्य के दौरान तेज संगीत और आवाज कभी-कभी कहानी से ध्यान भटक जाता था इस फिल्म में कंगना रनौत का काम तो शानदार है और एक पायलट के रूप में वह जच भी रही है किंतु उन्हें कई बार वायु सेवा के रूप में समाज और स्वतंत्रता की दबी सोच वाले,  बहादुर महिला के रूप में खुद को साबित भी करना था जिसमें अंशुल चौहान ने उनका बखूबी साथ भी दिया.

कंगना उर्फ तेजस गिल

कंगना बनी तेजस गिल भारतीय वायुसेना में एक तेज तर्रार पायलट है जो हर खतरा का सामना निडरता के साथ करती हैं फिल्म पूरी तरह से तेजस को टारगेट करके ही बनाया गया है और सारे किरदार उसी के आसपास घूमते रहते हैं तेजस गिल कई बार सीनियर अधिकारियों की परवाह न करते हुए जोखिम भरा काम करती है ऐसा लगता है फिल्म की मुख्य किरदार है तो कुछ भी कर सकती है जिन्हें असलियत में शायद कभी नहीं किया जा सकता।

फिल्म की कमजोर कड़ी

फिल्म तेजस की एक खामी है जिसमें कई सारी स्पेशल इफेक्ट दिखाए गए हैं और वह स्पेशल इफेक्ट देख ऐसा लगता ही जैसे भारतीय वायुसेना अपना करतब दिखाती हो हवा में, उन्हें देखकर उनका रोमांस बढ़ता नहीं है अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का शुभारंभ होने से पहले ही उसमें खून खराबा दिखाने का भी सीन अच्छा नहीं लग रहा है फिल्म भी बड़ी साधारण तरीके से बनाई गई है फिल्म की कहानी देखकर लगता है कि जो वर्तमान में चल रहे हैं हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद लड़ाई उसी को कुछ हद तक टारगेट किया गया है फिल्म के पंजाबी गाने फिल्म को इसके मूल लक्ष्य से विचलित करते हैं देखने वाली बात यह है कि जो किरदार इसमें अच्छी हिंदी बोल रहे हैं वह गाने पंजाबी में गाते हैं और जो तोजस गिल के पिता है वो ठेर पजाबीं है और वे गाना हिन्दी मे गाते है जैसे मानो फिल्म कोई काम्बिनेशन ही नही है जबकि यही गाना फिल्म का सबसे अच्छा गाना है जो कि पूरे फिल्म को बचाकर रखता है

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

1 thought on “Tejas movei review in hindi: फिल्म हूई चौपट क्या है गलतिया,दर्शक हुए इतने बोर”

Leave a comment

Exit mobile version