आज हम बताएँगें ऐसे Top 5 Horror Web Series के बारे में जिसे देख आप सब के होश उड़ जाएंगें तो बने रहिए आखिर तक हमारे लेख में।
Top 5 Horror Web Series: फिल्मों का दबदबा आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी और आकर्षित करती जा रही है हर कोई ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में देखना पसंद करता है चाहे वह फिल्म रोमांटिक हो या हॉरर। रोमांटिक और हॉरर को मिक्स कर दिया जाए तो एक अच्छा कॉन्बिनेशन बैठता है जो कि आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर ही देखने को मिलेगी आज हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स से लेकर ZEE5 तक की Top 5 Horror Web Series के बारे में जिसे देख आप सब हैरान हो जाएंगे और गूसबंप्स हाथों पर नजर आएंगे।
भ्रम (Bhram)
अगर आपको साइको हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज फिल्म देखने का शौक है तो आप इस मूवी को देख सकते हैं और मुझे पता है इसे आप हिंदी में देखना जरूर पसंद करेंगे इस शानदार वेब सीरीज में कल्कि एक PTSD पोस्ट ड्रैमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर पीड़ित लड़की की भूमिका निभा रही है जिसमें इसे हर जगह एक अनजान सी रहस्य मई लड़की दिखाई पड़ती है जो की बहुत डरावना सीन होता है पहले तो यह केवल कल्पना ही मानती है
लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि 20 साल पहले लड़की की मौत हो चुकी थी और यह दोबारा आ गई है और इसके आसपास भटक रही है बता दे की शानदार थ्रिलर वेब सीरीज को आप ZEE5 में देख सकते हैं।
टाइपराइटर (Typewriter)
Typewriter एक ऐसी डरावनी थ्रिलर मूवी है जो की काफी प्रसिद्ध है और इस मूवी को सुजोय घोष ने बनाई है यह कहानी ऐसे किताब या फिर टाइपराइटर के इर्द-गिर्द घूमती है जो की भूत से जुड़ी है। कहानी युवा दोस्तों को एक समूह से शुरू होती है जो हमेशा भूतों की तलाश में लगे रहते हैं उनके पड़ोस में एक डरावना विला होता है और वे सभी वहाँ जाते हैं और वह जल्द से जल्द भूतों को पकड़ना चाहते हैं हवेली में एक आगे गुप्त कमरा होता है
जिसमें एक टाइपराइटर होता है टाइपराइटर पर एक किताब है जो एक भूत की कहानी बताती है। किताब में भूत को बुलाने का फार्मूला दिया होता है तो कुछ लोग भूत को बुलाने का प्रयत्न करते हैं जिससे की भूत आता है और कहानी में काफी सारी डरावनी चीजे होने लगती है।
घोल (Ghoul)
यह मूवी एक मिलिट्री के द्वारा पकड़े गए खूंखार कैदी से शुरू होती है जब भी उसेसे पूछताछ शुरू करते हैं तो काफी सारे ऐसी घटनाएं होती है जिसे वे सोचे भी ना थे। इस वेब सीरीज में लीड रोल में राधिका आप्टे हैं जो की एक मिलिट्री ऑफिसर निदा रहीम के किरदार में है दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी अली शाहिद से पूछताछ के दौरान कैदी जवाब देने से इनकार करता है
निदा का कहना था कि इस कैदी के अंदर कोई बुरी आत्मा का वास है जो कि इसको काबू में किए हुए हैं और आत्मा सबको मारने के लिए यहां आई है यह इतना भयानक एपिसोड है यकीन मानिए आपको इस वेब सीरीज को देखकर मजा ही आ जाएगा।
गहराइयां (Gehraiyaan)
गहराईयां एक काफी डरावनी वेब सीरीज है जो की एक सर्जन रेयना कपूर की कहानी है। रेयना इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई पड़ती है और उनको अपने अतीत की कुछ घटनाओं के कारण डर लगता है उनके इस पुराने सोच से जुड़े दो लोग भी इसमें शामिल होते हैं
एक उसकी रहस्यमयी पड़ोसी है और दूसरा उसका सबसे अच्छा दोस्त ये वेब सीरीज भी काफी डरावनी और रहस्यमयी है जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है। और इस मूवी को देख कर हर सीन में आपके गूसबंप्स खड़े हो जाएंगे।
परछाई (Parchhayee)
हॉरर वेब सीरीज में इस मूवी को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है तो अगर आप हॉरर सीरीज देखने के शौक है तो आपको परछाई वेब सीरीज को जरुर देखना चाहिए रस्किन बॉन्ड की हॉरर स्टोरी पर बेस्ट परछाई वेब सीरीज को बनाया गया है। इसका पहला एपिसोड “द घोस्ट इन द गार्डन” 15 जनवरी को रिलीज हुआ था
इस कहानी को इतना बेहतरीन तरीके से लिखा गया है कि इसे देखने वाले को ऐसा लगे कि वह खुद ही फिल्म के अंदर हो यह मूवी हमें बताती है कि भूत वास्तव में क्या है और वह होते क्यों है।