Urfi Javed Father: हरकतो को देख छोड़ गए पिता, उर्फी ने कहा बड़े कपड़ो से थी इलर्जी

Urfi Javed Father: उर्फी जावेद के बारे में आज कौन नही जानता Urfi Javed एक सुप्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने अपने कई तरह के कपड़े पहनावे से लोगो का ध्यान आकर्षित किया है, उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ उत्तर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी फैमली में कौन-कौन है आइए जानते है आगे कि लेख में।

Urfi Javed Father

Urfi Javed और उनके outfit कपड़ो के लुक को तो सभी लोग जानते है। उर्फी अपने कपड़ो की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती है। पर Urfi Javed ने एक बार बताया था कि वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती है और उन्होंने अपनी परेशानी लोगों के साथ शेयर की। आइये जानते है उर्फी क्यों पहनती है ऐसे कपड़े।

उर्फी जावेद को है बड़े कपड़ो से इलर्जी

Urfi Javed Father: कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उर्फी का एक बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों को बता रही है कि वह ऐसे कपड़े क्यों पहनती है। वीडियो में उर्फी बता रही है कि अगर वह पूरे कपड़े पहनती है तो उनकी स्किन पर एलर्जी हो जाती है। उर्फी ने बताया एलर्जी से परेशांन होकर मुझे छोटे कपड़े पहनने पड़ते है।

Urfi Javed Family

Urfi Javed Father: उर्फी जावेद फैमिली (Urfi Javed Family) उर्फी जावेद मुस्लिम परिवार से आती है उनके परिवार में कुल छः लोग रहते है, उर्फी जावेद की माता का नाम जकिया सुल्ताना है, और उनके पिता(Urfi Javed Father) का नाम इफरु जावेद बताया जा रह है, उर्फी जावेद के चार भाई बहने है उरुसा जावेद, असफ़ी जावेद, और डाकी जावेद और एक उनका भाई भी है, जिनका नाम समीर असलम बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़े-Oneplus 12 Expected Price: 2023 कि नबंर 1 स्मार्टफोन के आप भी हो जाएँगें फैन, जाने क्या है इसकी खासियत

वाइरल-Kantara OTT Release Date: 2023 Nov Kantara Chapter-1 Teaser हुआ जारी, सबसे अलग अदांज में दिखे ऋषभ शेट्टी

उर्फी जावेद एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल हैं, उन्होंने 2021 में बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में हिस्सा लिया था। उर्फी जावेद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे पोस्ट करती रहती है, और उनके इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलिओन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।Urfi Javed Father

Urfi Javed Parents

Urfi Javed Parents: उर्फी जावेद के पिता (Urfi Javed Father) का नाम इफरु जावेद बताया जा रहा है, एक इंटरव्यू में उर्फी खुद के बयानो के मुताबिक, उनके पिता उनके करियर के लिए सपोर्ट नहीं करते है और उनके शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार बनाते थे, एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया है की उनके पिता बहुत ही रुदीवादी सोच के थे।Urfi Javed Parents

उर्फी जब 17 वर्ष की थी तभी उनके पिता उन सबको छोड़कर चले गए, उर्फी की माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी जावेद को बचपन से ही डांस और अभिनय में काफी दिलचस्पी थी जिसके चलते वह बड़ी होकर अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया और जब ये बिगबोस में आई तब इन्हे भारत का बच्चा-बच्चा जानने लगा।

Urfi Javed Serials

उर्फी जावेद ने अपना करियर साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया टीवी शो से की थी।

इस टीवी धारावाहिक में इन्होने अवनी पंत नाम की लड़की का किरदार निभाया था। पहला टीवी सीरियल मिलते ही ये लोगो की नजरो में आ गयी थी और इसी वजह से तब इन्हे लोग और जानने लगे।Urfi Javed Serials

साल 2017 में उर्फी को मेरी दुर्गा नाम का टीवी सीरियल हाथ लगा जिसमे इन्होने आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस शो के निर्माता  रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे यह शो एक साल से ज्यादा चलने के बाद साल 2018 में किसी कारण से बंद हो गया था।

Urfi Javed Serials: साल 2018 में इन्होने सात फेरो की हेरा फेरी नाम के टीवी शो में कामिनी जोशी का किरदार निभाया। इस शो की पूरी कहानी पांच पड़ोस के दोस्तों, दो जोड़ों और एक कुंवारे लड़के के जीवन के आस-पास घूमती थी ।इसके बाद इन्हे  कलर्स टीवी के बेपनाह (धारावाहिक) में बेला के रूप में देखा गया था।Urfi Javed Serials

साल 2020 में इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में कामिनी जोशी एवं’ कसौटी जिंदगी की’ टीवी शो में तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। साल 2021 में ये बिगबॉस ओटीटी में बतौर प्रतिभागी इनको भाग लेने को कहा गया। बिगबॉस शो में आने के बाद उर्फी ने अपने करियर के प्रति कभी पीछे मुड़ कर नही देखा।

 

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

1 thought on “Urfi Javed Father: हरकतो को देख छोड़ गए पिता, उर्फी ने कहा बड़े कपड़ो से थी इलर्जी”

Leave a comment

Exit mobile version