एक बार फिर से स्वागत है आपका आज के हमारे इस शानदार लेख में आज हम बात करेंगे Vivek Bindra Exposed By Sandeep Maheshwari के बारे में। डॉक्टर विवेक बिंद्रा और संदीप महेश्वरी जी के बीच हो रही महा घमासान युद्ध की जिसमें बिजनेस से जुड़े स्कैम के बारे में संदीप माहेश्वरी ने आवाज उठाई है आखिर क्या है यह पूरा मामला आइए जानते हैं।
Vivek Bindra Exposed By Sandeep Maheshwari: आज से तकरीबन 9 दिन पहले संदीप माहेश्वरी ने अपना एक सेशन रखा था जिसमें काफी सारे लोग आए हुए थे जैसा कि उनके हर वीडियो में आपने देखा ही होगा उसमें से संदीप महेश्वरी जी के सामने बैठी हुई काफी सारे पब्लिक में कुछ लड़के उठकर अपने बिजनेस स्कैम के बारे में बताते हैं कि किस तरीके से उनसे काफी सारा पैसा लेकर उन्हें जीरो क्वालिटी का वैल्यू प्रोवाइड किया
जिससे कि संदीप महेश्वरी जी ने इस पर सख्त एक्शन लेने को कहा। हम आपको बता दे कि संदीप महेश्वरी जी ने कहीं पर भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया था। बल्कि संदीप माहेश्वरी ने एक्शन लेने के लिए कहा था जो यह स्कैम कर रहा है… बाद में विवेक बिंद्रा जी ने इस पर अपनी चलांग लगाई।
Vivek Bindra Exposed By Sandeep Maheshwari
उस वीडियो के बाद से संदीप महेश्वरी पर काफी सारे दबाव आने लगे और संदीप महेश्वरी जी को वह वीडियो डिलीट करने को कहा गया लेकिन संदीप महेश्वरी जी ने अपने कम्युनिटी पोस्ट करके लोगों को ये बात बताई और उन्होंने वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया।
संदीप महेश्वरी जी ने आज से लगभग 7 दिन पहले एक और कम्युनिटी पोस्ट लिखा जिसमें साफ-साफ विवेक बिंद्रा के बारे में कहा कि उन्होंने किस तरीके से उनके घर पर लीगल एक्शन की धमकी दी। और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन संदीप महेश्वरी जी इस बात पर भी अटल रहे।
3 BIG Mistakes Of Vivek Bindra
आजसे दो दिन पहले संदीप महेश्वरी जी ने अपना लास्ट कम्युनिटी पोस्ट लिखा जिसमें विवेक बिंद्रा की तीन गलतियों के बारे में बताया जिसमे की पहली गलती उनकी थी कि वह संदीप माहेश्वरी द्वारा बनाया गया Big Scam Exposed वीडियो उन लोगों के लिए था जो की स्कैम करते हैं लेकिन फिर भी विवेक बिंद्रा उस पर कूद पड़े इसका मतलब कि वे भी एक स्कैमर हैं। उनकी दूसरी गलती कि वह अपने आदमियों को संदीप माहेश्वरी के घर भेजते रहे और तीसरी गलती वह करने वाले हैं लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी कम्युनिटी पोस्ट में संदीप माहेश्वरी द्वारा बताया गया।
Sandeep Maheshwari New Video
20 दिसंबर को संदीप महेश्वरी जी ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें Sandeep Maheshwari ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ #StopVivekBindra मोर्चा खोला और उस वीडियो में उन्होंने विवेक बिंद्रा के कुछ स्कैम्स के बारे में और विवेक बिंद्रा के इलीगल बयानों के बारे में खुलकर बात की.
उस वीडियो में संदीप महेश्वरी जी ने विवेक बिंद्रा की कुछ वीडियो को भी प्ले किया और उसके बारे में भी गणना कर लोगों को बताया और संदीप महेश्वरी जी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों पर केस करूंगा जिसने यह स्कैम किया संदीप महेश्वरी जी ने यह भी कहा कि वह एक-दो महीने के लिए अपना युटुब मोनेटाइजेशन ऑन करेंगे जिससे कि वह केस लड़ने के लिए पैसा जुटा पाए।
Sandeep Maheshwari VS Vivek Bindra
संदीप महेश्वरी वर्सेस विवेक बिंद्रा की लड़ाई में अब बड़े और छोटे बिजनेसमैन मैदान पर उतर आए हैं जानकारी के अनुसार अधिकतर पापुलेशन संदीप माहेश्वरी के साथ खड़ी हुई है। यह बातें अब हर जगह फैलती जा रही है की किस तरीके से भारत में चल रहे बिजनेस स्कैम को रोका जाए जिसमें संदीप महेश्वरी अपने मुख्य भूमिका में खड़े हुए हैं. अब आगे क्या होने वाला है? यह युद्ध किस मोड़ पर रुकेगा? इसकी सभी जानकारी आपको हमारे चैनल Today explore पर मिलती रहेगी।
3 thoughts on “Vivek Bindra Exposed By Sandeep Maheshwari: #StopVivekBindra क्या है पूरा मामला, कौन है सही?”