Vivek Bindra Wife Controversy: विवेक बिन्द्रा ने पत्नी को मारा अब होस्पिटल में भरती

विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के विवाद के बीच Vivek Bindra Wife Controversy के साथ भी झगड़े का नया खबर सामने आया जिससे कि विवेक बिन्द्रा पर FIR भी हूई।

Vivek Bindra Wife Controversy
Vivek Bindra Wife Controversy

Vivek Bindra Wife Controversy: विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के विवाद के बीच एक नया मोड़ सामने आया है डिजिटल दुनिया के जानकार और बड़ा बिजनेस कंपनी के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है Vivek Bindra Wife यानिका है और खुद उनके पत्नी के भाई ने यह आरोप लगाया और नजदीकी थाने में उनके प्रति FIR करवाया। क्या है पूरा मामला जानने के लिए बने रहिए हमारे लेख में आखिर तक।

अभी सोशल मीडिया पर और देश भर में संदीप महेश्वरी वर्सेस विवेक बिंद्रा ट्रेंड पर चल रहा है दोनों के बीच डिजिटल और पबलिक रूप से महाघमासान युद्ध हो रहा है हाल ही में विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ कुछ कहा जिससे कि संदीप माहेश्वरी ने #StopVivekBindra करके यह ट्रेंड करवाया इसी बीच अब ऐसी खबर आ रही है कि थाना सेक्टर 126 में विवेक बिंद्रा के पत्नी के भाई जिनका नाम वैभव क्वात्रा है अपने जीजा के खिलाफ यानी विवेक बिंद्रा के खिलाफ पुलिस को शिकायत FIR दर्ज करवाई है।

Vivek Bindra Wife-विवेक बिंद्रा पर हुआ FIR 

https://youtube.com/shorts/LMDnZkno6f8?si=l9KGFcVLpD3hMLgk

गाजियाबाद के चंदन नगर में थाना सेक्टर 126 में वैभव क्वात्रा ने अपने जीजा विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं वैभव ने FIR  में लिखवाया है की विवेक बिंद्रा की शादी उनकी बहन यानिका से हुई। शादी के करीब 1 महीने के बाद दिसंबर माह में सुबह ढाई से तीन बजे के बीच विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी आरोप है की पत्नी यानिक के बीच-बचाव करने पर विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ गाली गलौज किया

Vivek Bindra Wife Controversy

विवेक ने अपनी पत्नी यानिक की पिटाई भी की और इसी भिड़ंत के दौरान उनकी पत्नी का एक कान का पर्दा फट गया और उन्हें काफी चोट भी आई और ऐसा बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में यानिका भारती भी हुई थी। Vivek Bindra Wife Controversy कितना सही कितना गलत इसकी जाँच अभी चल रही हैं।

Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari

Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari वर्तमान समय में एक ट्रेडिंग पर चल रही सबसे बड़ी खबर है जिसे हर कोई जानता है कहानी वहां से शुरू होती है जब संदीप माहेश्वरी के एक वीडियो Big Scam Exposed नाम से बना जिस पर संदीप माहेश्वरी के सामने कुछ लड़कों ने कुछ कम्पनियों द्वारा किए गए बिजनेस स्कैम के बारे में बताया जिसमें संदीप माहेश्वरी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बिजनेस को बंद होने चाहिए ऐसे स्कैम पर गवर्नमेंट को लीगल एक्शन लेना चाहिए।

Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari

बता दे कि संदीप माहेश्वरी ने उस वीडियो में कहीं पर भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया था फिर भी विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी को भला बुरा कहते हुए उनके बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिससे संदीप महेश्वरी और उनके फैंस भड़क उठे।

इसी वजह से संदीप महेश्वरी का बाद में कम्युनिटी पोस्ट द्वारा विवेक बिंद्रा को ऊपर निशाना साधा गया यह मामला बहुत आगे तक बढ़ा उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने #StopVivekBindra नाम से हैसटेग चलाया जो की हर सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेडिंग पर था इसके बाद आगे क्या होने वाला है संदीप महेश्वरी जी अपने आने वाले वीडियो में क्या बताने वाले हैं या विवेक बिंद्रा का आगे का रिस्पांस क्या होगा जानने के लिए बने रहिए हमारे चैनल Today explore पर।

Who is Vivek Bindra

विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिजनेस नाम से चला रहे कंपनी के संस्थापक है विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम पर उनके 3.9 मिलियन से ज्यादा के फॉलोअर्स है और वहीं एक्स पर भी 3.73 लाख लोग विवेक बिंद्रा को फॉलो करते हैं विवेक बिंद्रा अपने चैनल पर बिजनेस कोचिंग चलाते हैं और काफी सारी नॉलेज चीजों के बारे में बताते हैं उनके कंपनी MLM (Multi Level Marketing) सिस्टम पर काम करती है, विवेक बिंद्रा के इनकम का शोर्स उनके कंपनी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और भी काफी सारी चीज हैं जिससे वे पैसे कमाते हैं।

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

Leave a comment

Exit mobile version