अभिनव सिंह उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के एक छोटे से गांव चिलबिला से बिलॉन्ग करते हैं इन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से नौकरी छोड़ी

और फिर वापस अपने गांव आ गए और उन्होने सिर्फ फूलो कि खेती करके कमाँए लाखो रूपय 

2016 में अभी उन्होंने खुद पर विश्वास रख के अपने खानदानी जमीन पर जरबेरा फार्मिंग करने की ठानी

यह इनका फैसला इनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया जो कि उनके पूरे लाइफ को बदलने में सही साबित हुआ।

अपने आजू-बाजू के लोकल फार्मर्स की हेल्प करने की इनकी सोच ने इन्हें नया इनकम का माध्यम देने का निर्णय से 

अभिनव ने 58,16,000 रुपए लगाकर एक 4000 स्क्वायर मीटर पाली हाउस बना लिया।

अब जाकर सफल होने के कगार पर थे उसके साथ ही अभिनव की हर महीने की कमाई इस बिजनेस से 1.5 लाख हो चुकी थी

दोस्तो इस पोस्ट से सम्बन्धित सारी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर सकते हैं।