ट्रैवल टेक्नोलॉजी को आसमान की ऊंचाई पर पहुंचने वाले भानु चोपड़ा जी का नाम भारत के बच्चे-बच्चे को पता है

ट्रैवल टेक्नोलॉजी मार्केट के रियल प्रॉब्लम्स को समझ कर उसको सफल बिजनेस बनाने में भानु चोपड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

भानु चोपड़ा 2004 में एक Deloitte कंपनी में काम करते थे यह कंपनी वर्ल्डवाइड लेवल पर काफी प्रसिद्ध है 

और इसी की वजह से वह एक देश से दूसरे देश आते-जाते थे… इस भाग दौड़ के दौरान ही उन्होंने एक मार्केट की कमी को एहसास किया

उनके मन में सबसे पहला भाव आया ट्रेवल का की कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जो एक जगह ट्रेवल संबंधित प्राइस कंपैरिजन कर सके

इसी सोच की वजह से भानु चोपड़ा ने इस पर काम किया और अपनी एक खुद की ट्रैवल कंपनी बनाई जिसका नाम उन्होंने RateGain रखा।

उन्होंने हाल ही में दिल्ली के गोल्फ लिंक रोड पर एक बेहतरीन बंगलो 127.5 करोड़ में खरीदा

भानु चोपड़ा ने अपने ईमानदारी और लगन के बदौलत अपनी कंपनी की वैल्यू 6760 करोड़ रुपए की बना दिया

इस पोस्ट से सम्बधिंत पूरी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर जानकारी ले सकते हैं।