आज से लगभग एक हफ्ता पहले दिल्ली वालों के लिए वह मौका आया था जब वे सभी चैन की सांस ले पा रहे थे
जैसे-जैसे दिवाली की रात करीब आई तो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खूब आतिशबाजी की, पटाखे बजाए
जिस वजह से दिल्ली के पॉल्यूशन का खतरा कई गुना बढ़ गया
दिल्ली के कई इलाकों का AQI 999 तक पहुंच गया और एक बार फिर दिल्ली वाले खराब हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हो गए
बहुत सारे लोगों के घर में एयर प्यूरीफायर की हवा भी प्रदूषण के सामने फेल होती नजर आ रही है आज यह हो गया दिल्ली का हाल।
दिल्ली में पिछले साल दिवाली पर
AQI 2021
में
312
,
2021
में
382,
2020
में
414, 2019
में
337
,
2018
में
281
दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग ने दिल्ली की रात पटाखे और कम तापमान के चलते प्रदूषण बढ़ने की आशंका जताई थी।
दिल्ली का कम से कम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री हो सकता है
पूरा पढ़े