आईपीओ में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 7 नवंबर तक है कंपनी इसके जरिए 453 करोड रुपए जुटाना चाहती है

इसके लिए प्राइस बैंड 57 से ₹60 प्रति शेयर फिक्स किया गया है आईपीओ में 390.7 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी

रिटेल निवेशकों के लिए IPO के खुलने से पहले ही 135 करोड रुपए जूटा लिए हैं और कंपनी ने इसके ₹60 के भाव पर 2.5 करोड़ शेयर जारी किया है

अधिकतम निवेश लगभग 1,9000 रुपए 3250 शेयर हो सकता है क्योंकि वे आईपीओ में ₹2 लाख  से अधिक निवेश नहीं कर सकते