Mahindra BE RALL E महिंद्रा कंपनी की तरफ से आने वाला भारत और पूरी दुनिया को एक बेस कीमती उपहार है जो की फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार पर बेस्ड है।

Mahindra कंपनी ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में अपने नए कांसेप्ट कार को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जिसका नाम Mahindra BE RALL E रखा।

इस Mahindra BE RALL E कार की अनुमानित कीमत भारत में लगभग 45 लाख से 50 लाख के आसपास होगी।

इस कार के लॉन्च डेट मैं अभी बहुत समय है महिंद्रा की तरफ से इसके लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं आई है

लेकिन मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट मुताबिक यह कार भारत में 2025 तक लॉन्च हो जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक कार में हमें 60kWh से लेकर के 80kWh तक की बैटरी देखने को मिल सकती है

यह कार सिंगल चार्ज में 400km से 500km तक चल सकती है जो की काफी ज्यादा रेंज के साथ भारत में प्रस्तुत की जाएगी

इस पोस्ट से सम्बन्धित सारी जानकारी के लिए आप हमारे न्यूज वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर ले सकते हैं।