भारतीय बाजारों में एक और नई अपडेटेड कार New Kia Sonet Facelift लांच होने वाली है Kia ने इसमें काफी सारे बदलाव किए हैं 

जिसमें अपडेटेड ग्रिल डिजाइन और नए हेड लैंप सेटअप के चलते सोनेट को नए लुक के साथ बदला हुआ फ्रंटएंड मिलेगा 

इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेगा और यह वेन्यू फैसिलिटी की तरह एक डिजिटल यूनिट होगी

बात करें पावर ट्रेन की तो सोनेट को मौजूदा 1.2 पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा

यदि बात कर इसके पीछे की डिजाइन की तो पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया डंपर सिल्वर स्किट प्लेट के साथ नई एलइडी टेल लाइट यूनिट मिलने वाला है। 

पहले की जनरेशन की तुलना में इस नए जेनरेशन वाली अपडेटेड कार ज्यादा अट्रैक्टिव और बोल्ड दिखाई देगी।

New Kia Sonet Facelift ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में बताया है कि 14 दिसंबर 2023 तक यह भारत के बाजारों में लॉन्च हो जाएगी

इस पोस्ट से सम्बधिंत पूरी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर जानकारी ले सकते हैं।