आरबीआई ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन उत्पादों ”ईकॉम” और “इंस्टा ईएमआई कार्ड” के तहत कर्ज की मंजूरी तथा वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का बुधवार को निर्देश दिया
इस खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में आज सुबह गिरावट देखने को मिली है
बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार को सुबह 4% की गिरावट के साथ 6940 रुपए के लेवल पर ओपन हुए थे
आरबीआई के निर्देश आने तक यह चढ़ती ही जा रही थी लेकिन उसके बाद इसमें 4% की गिरावट देखने को मिली3
बीते 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत में 9% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है
और 6 महीने के दौरान बजाज फाइनेंस ने पूरी पोजीशनल निवेशकों को साथ अधिक रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
भारतीय रिजर्व बैंक में यह आदेश जारी करते हुए कहा कि कंपनी की ओर आरबीआई की डिजिटल लैंडिंग गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते यह आदेश जारी किया गया है