टाटा टेक्‍नोलॉजीज के IPO ने बनाया रिकॉर्ड अप्लीकेशन OFS के तहत टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में कंपनी टाटा मोटर्स 6.62 करोड़ शेयर बेचेगा 

टाटा ग्रुप की कोई कंपनी 17 साल बाद शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को रिकॉर्ड ऐप्लीकेशन मिला है.

इसे 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस IPO में रिटेल निवेशकों का कोटा 16.50 गुना भरा.

क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटिगरी को तो 203.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

शेयरों की लिस्टिंग 30 नवंबर होनी तय हो सकती है. ऐसे में शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार (28 नवंबर) को हो सकता है. 

अगर कंपनी T+6 लिस्टिंग शेड्यूल को follow करती है, तो शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर तक और लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 तक हो सकती हैं।

टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से ₹500 रूपय प्रति शेयर वर्तमान समय में मौजूद है।

Title इस पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर सकते हैं।