टीवीएस कंपनी लॉन्च कर रही है अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है, TVS Creon 

यह एक पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जोकी लाल और सफेद रंग से मिलकर एक शानदार बाइक के लुक में टेस्टिंग के समय देखा गया है.

TVS Creon स्कूटर की हाइट के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1124mm की हाइट मिलती है. इसी के साथ में 800mm की चौड़ाई दी जा रही है,

और साथ में ही 1733 की लंबाई की सुविधा आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद आप सबको देखने मिलेगी.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें टीवीएस कंपनी द्वारा यह बताया जा रहा है, इस स्कूटर को ₹1.2 लाख की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

इस बैटरी का पूरा चार्ज होने में 3-7 घंटे का समय लगता है. यह बैटरी एक बार चार्ज होकर 80 किलोमीटर की सवारीआप आराम से इस स्कूटर से कर सकते हैं,

TVS कंपनी द्वारा यह बताया जा रहा है, कि 2025 अक्टूबर तक यह स्कूटर भारत और सभी देशों में उतार दिया जाएगा.

Titlइस पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट todayexplore.com पर विजिट कर सकते हैं।