WeHear Shark Tank: बहरे लोगो के लिए हेडफोन डिवाइस जाने पूरी डिटेल्स

WeHear कम्पनी Shark Tank मैं जाकर फंडिंग उठाई थी जिसमें पियूष बंसल जो की लेंसकार्ट के ओनर है उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं इसके बदले कंपनी ने 1% की इक्विटी और 1.5% का एडवाइजरी इक्विटी दिया है।

WeHear Shark Tank
WeHear Shark Tank

WeHear Shark Tank: भारत में टेक्नोलॉजी का विकास बढ़ता ही जा रहा है काफी तरह की बड़ी कंपनियां अब भारत में अपने नए तरह के गैजेट का इनोवेशन कर रही हैं वैसे ही एक कंपनी WeHear है जो की एक प्राइवेट लिमिटेड स्पेशलाइजेशन कंपनी है जो ऑडियो टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर काम करती है।

WeHear का सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट इनके स्मार्ट हेडफोंस है कंपनी का कहना है कि उनके हेडफोंस उन व्यक्तियों के काम आ सकते हैं जो की कान से सुन नहीं सकते इनके द्वारा गारंटी दी जाती है कि जिनके कान नहीं है या जो की कान से सुन नहीं सकते उनके आर्टिफिशियल इयर्स के जैसा काम करता है जो दिखने में हेडफोंस के जैसा ही मालूम पड़ता है।

WeHear Shark Tank

आज की इस लेख में हम WeHear Shark Tank कंपनी के बारे में चर्चा करेंगे जो की 2.5 करोड़ का फंडिंग उठाई है हाल ही में WeHear Shark Tank मैं जाकर फंडिंग उठाई थी जिसमें पियूष बंसल जो की लेंसकार्ट के ओनर है उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं इसके बदले कंपनी ने 1% की इक्विटी और 1.5% का एडवाइजरी इक्विटी दिया है।

बता दे की कंपनी ने पियूष बंसल के साथ जुड़कर अपना एक बहुत बड़ा कदम उठाया है जो की बाहरी लोगों को सुनने में मदद कर सकती है कंपनी ने अभी तक अपने तीन नए प्रोडक्ट पर पेटेंट करवा चुकी है। फंडिंग की कमी के कारण कंपनी Shark Tank Season 3 मैं आकर अपने कंपनी के बारे में बहुत ही अच्छे से इंट्रोड्यूस किया और ढाई सौ करोड रुपए की वैल्यूएशन रख Sharks को अचंभित कर दिया।

WeHear Shark Tank India Season 3

शार्क टैंक इंडिया यूट्यूब चैनल ने 2 फरवरी को सीजन 3 का एपिसोड रिलीज किया था जिसमें WeHear कंपनी ने अपने शानदार गैजेट्स को दर्शाया। राज शाह और कनिशका पटेल के द्वारा कंपनी को परिचित कराया गया था। यह कंपनी एक बेहतरीन तरह का आर्टिफिशियल लेयर बनती है जो की बाहरी लोगों को सुनने में मदद करती है या फिर जिनके कान ही ना हो उनको भी या डिवाइस एक आर्टिफिशियल इयर और प्रदान करती है।

कंपनी ने अपने तीन प्रोडक्ट पर पेटेंट ग्रांट करवाया है। WeHear Shark Tank के बाद इस कंपनी की पहचान और बढ़ गई है साथ ही पियूष बंसल ने इस कंपनी में अपने 2.5 करोड रुपए का निवेश किया है जो फिजिकल ईयर क्लियर रिवॉल्यूशन के लिए जाना जा रहा है।

About- WeHear Shark Tank

WeHear Shark Tank एक सिंपल ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर नहीं है बल्कि आने वाले समय की यह सबसे बेहतरीन गैजेट्स में से एक होने वाली है जो की ऐसे लोग जिनके कान नहीं है या फिर अपने कानों से सुन नहीं सकते उनके लिए एक वरदान साबित होगी यह कैसा इन्वेंशन है जो कि अभी तक दुनिया में किसी ने भी नहीं कि इस प्रोडक्ट के माध्यम से जो इंसान बचपन से ही बड़ा है इन्वेंशन है जो कि अभी तक दुनिया में किसी ने भी नहीं कि है। यह प्रोडक्ट आपको 70 से 80 हजार के बीच मिल जाएगा जिसे आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

WeHear OX

WeHear OX एक वायरलेस ऑडियो डिवाइस है जो bone conduction technology पर बेस्ड है या बहुत ही हल्का और शानदार डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है जो की दिखने में हेडफोन जैसा है.

WeHear Shark Tank

इसमें आप बहुत सारे Virtual Assistant का उपयोग कर सकते हैं जैसे की Google Assistant, Cortana, Siri और Bixby जो कि ऐसे फीचर्स इस डिवाइस में दिए गए हैं। यह डिवाइस पानी धूल और पसीने जैसी चीजों से बचाता है इसमें लोंग बैट्री लाइफ है जिसमें 45 मिनट चार्ज करने पर 8 घंटे तक म्यूजिक भी सुन सकते हैं इसमें आपको Noice Cancellation टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

todayexplore.com

Hello friends, my name is Deepak Verma and I post news articles in Hindi in my website todayexplorer.com and in which there are many cotegry ones like Automobile, Technology, Ordinary, entertainment, business Like many posts I post at present. If you need any more information related to me, please email me.

   

2 thoughts on “WeHear Shark Tank: बहरे लोगो के लिए हेडफोन डिवाइस जाने पूरी डिटेल्स”

Leave a comment

Exit mobile version