एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है, तापसी पन्नू 2013 में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो से मिली थी वे दोनों पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं।
भारत में चारों ओर लग्न का सीजन चल रहा है और इस सीजन भारत के घर घर में शादियां होती हैं, इस प्रकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादियों का बोलबाला लगा हुआ है काफी सारी ऐसी सेलिब्रिटीज हैं जो की शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल ही में दो एक्टर ले शादी की है एक्टर जैकी और एक्टर रकुल प्रीत सिंह। जोड़े की शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी।
इस बीच हमारे पास ऐसी खबर आ रही है की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्ट्रेस Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding जल्द ही होने वाली है। तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का फैसला किया है। उनकी शादी का एक निजी समारोह होगा जिसमें चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी इस शादी में नहीं बुलाया जाएगा।
Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding – कौन है तापसी पन्नू का बॉयफ्रेंड
एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है वह अपने प्रेमी मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बांधने वाली है। तापसी पन्नू 2013 में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो से मिली थी वे दोनों पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं और लंबे समय से वह रिलेशन शिप में बंधे हुए हैं अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। तापसी पन्नू के होने वाले पति मैथियास बो डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी है।
साल 2015 में मैथियास बो ने यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया था इतना ही नहीं बल्कि मैथियास ने 2012 और 2017 में यूरोपीय चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी मैं इतिहास ने 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। तापसी पन्नू और मैथियास की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी। तब से उनके रिश्तों की शुरुआत हुई और वह एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिए।
Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding – कब होगी मैथियास का तपसी की शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अगले महीने यानी मार्च में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बता दे की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन तापसी और मैथियास की शादी की चर्चा इस वक्त जोरो से चल रही है और सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा उठ रही है। बताया जा रहा है कि तापसी और मैथियास की शादी बेहद निजी तरीके से हो रही है। उनकी शादी का समारोह इतना सिंपल होगा कि किसी भी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस को आमंत्रित नहीं किया जाएगा यह केवल दो कपल्स के बीच की सिंपल मैरिज होगी।
Taapsee Pannu and Mathias Boe have been dating for almost 10 years now. Reportedly, they are planning to tie the knot in March this year.#TaapseePannu #MathiasBose #Wedding #Marriage pic.twitter.com/HJyrMhGDJn
— News18 (@CNNnews18) February 28, 2024
तापसी और मैथियास की शादी दो तरीकों से होगी, पहले यह सीख रीति रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे और फिर तापसी-मैथियास दूसरी बार क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करेंगे। उनके चाहने वाले उनके फैंस तापसी-मैथियास के शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Taapsee Pannu Work Front
तापसी कि हाल ही में लांच हुई शाहरुख खान के साथ एक फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करके गई है, शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अपने लीड रोल में नजर आती दिखी थीं। इस फिल्म में बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर, विकी कौशल और विक्रम कोचर भूमिका में नजर आए हैं। तपसी की आने वाली फिल्म ‘स्कैम 1992’ फिल्म एक्टर प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगे।
Also Read:-Jacob Rothschild Net Worth 2024 पूरे दुनिया का 80 प्रतिशत पैसा केवल इन्ही के पास, क्या है राज?
Read:-Urfi Javed New Dress Viral: भारत में ही नही विदेश में भी चर्चा, वाइरल हुआ उर्फी का ये वीडियो