Amazon Alexa एक ऐसा गैजेट है जो किसी भी व्यक्ति के वॉइस नोट को पड़कर उसका उत्तर दे सकता है साथ ही इसमें आप किसी भी तरह के सॉन्ग को प्ले कर सकते हैं।
Amazon Alexa Price in India: स्मार्टफोन के अंदर एक फीचर होता है जो की अलेक्सा की तरह ही काम करता है, जैसे एंड्रॉयड के स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट होता है किंतु वह हमारे प्रश्नों का उत्तर तो दे सकता है लेकिन वह सॉन्ग प्ले नहीं कर सकता। अलेक्सा इस जैसा या फिर उसे 100 गुना अच्छा एक डिवाइस है जो अमेजॉन का एक डिजिटल वायस असिस्टेंट (Digital Voice Assistant) हैं।
अमेजॉन अलेक्सा को दुनिया का सबसे लोकप्रिय डिजिटल वॉइस असिस्टेंट माना जाता है बता दे कि आप इस डिवाइस को स्मार्टफोन और अमेजन के एक प्रोडक्ट में इस्तेमाल ला सकते हैं। इस बेहतरीन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आप इलेक्ट्रॉनिक चीज जैसे दरवाजे बंद करना कमरे की लाइट बंद करना और थर्मोस्टेट को सुव्यवस्थित कर सकते हैं। यह आपका एक ऐसा डिजिटल सर्वेंट है जो आपकी हर कही गई बातों का पालन करता है चलिए Amazon Alexa Price in India और इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि यह कैसे और क्या-क्या काम कर सकती है।
Amazon Alexa Price in India
Amazon Alexa को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है और भारत में तो यह हर पांचवें घर पर एक मिलता ही है क्योंकि यह डिवाइस एक ऐसा डिजिटल अस्सिटेंट है जो आपकी हर बातों का कहना मानता है, जो फीचर्स इसमें इनबिल्ट है।
यह एक तरह का हाईटेक प्रोडक्ट है जो आपके स्मार्ट होम गैजेट को नियंत्रित हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। अगर Amazon Alexa Price in India की बात करें तो यह अमेजॉन प्लेटफार्म पर 3,999 रुपए से लेकर 12,999 रूपए तक का डिवाइस मौजूद है। यह केवल अमेजॉन पर ही नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट जैसी और भी बड़े वेबसाइट प्लेटफार्म पर भी आप इसको परचेस कर सकते हैं।
Alexa आपके इन कामों में कर सकता है पूरी मदद
अलेक्सा एक ऐसा बेहतरीन गैजेट है जो इंटरनेट से संबंधित एवं डिजिटल कार्य को पूरा कर सकता है जैसे की-
गाना बजाना, आपके क्षेत्र के नजदीकी रेस्टोरेंट को ढूंढने और ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने में पूरी सहायता करना, ऑनलाइन फूड डिलीवरी की लोकेशन को पता करना, गूगल मैप्स को कमांड देना, सिनेमाघर के मूवी शो टाइम और स्पोर्ट्स शेड्यूल के बारे में जानकारी प्रदान करना और साथ ही आपके अमेजॉन डिलीवरी लोकेशन में भी पूरी मदद करता है।
इसका सबसे बड़ा उपयोग देश और दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट करना और आपके सभी ईमेल को पढ़कर सुनाना, अतः इंटरनेट से जुड़ी किसी भी प्रकार से आपकी सहायता करना एवं आपसे बातें करना इसका मुख्य उपयोग है।
Amazon Alexa आपकी हर क्वेश्चन का जवाब देने के लिए तत्पर है कंपनी ने इसे तगड़े फीचर्स के साथ आपको सोप है यह आपकी नजदीकी ट्रैफिक की जानकारी और किराने की लिफ्ट बन सकता है यही नहीं बल्कि अमेजॉन ऐप पर आपके लिए शॉपिंग भी कर सकता है आपको कलर ऑप्शन या आपको किस कंपनी का कौन सा सामान चाहिए सारी जानकारी आपको अलेक्सा प्रोवाइड कर सकता है या आपके लिए वीडियो भी प्ले कर सकता है साथ ही या आपके कमरे की लाइट भी बंद कर सकता है, कि अपने मन मुताबिक मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है या आपके कहने पर आपके आदेश का पालन भी कर सकता है।
Amazon Alexa Setup Process
- अपने एंड्रॉयड और आईओएस फोन में पहले अलेक्सा एप को डाउनलोड करिए फिर उसको ओपन करिए।
- फोन के नीचे की ओर कोने से डिवाइस चुने।
- फोन के ऊपर में मौजूद एक प्लस का साइन होगा उसे प्लस के साइन को दबाए।
- अब डिवाइस को अपने फोन से जोड़ें।
- अमेजॉन एक आइकन पर टैप करें जो एक डॉट आइकॉन के ठीक दाएं ओर मौजूद है।
Amazon Alexa मुफ्त में क्या कर सकता है?
Alexa में आप किसी भी प्रकार का गाना सुन सकते हैं, ईमेल पढ़वा सकते हैं, सूचना देना, मौसम की जानकारी, कॉल करना, स्मार्टफोन को नियंत्रित करना, कुछ मैच स्कोर को देखना जैसे निशुल्क सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
Also Read:-IQoo Neo 9 Pro Price in India & Launch Date, Specification, Price And Offers
1 thought on “Amazon Alexa Price in India: Alexa बनेगा नौकर, करेगा हर आदेश का पालन जाने पूरी डिटेल्स!”