Apple iphone 15pro max : के बारे मे अनसुनी जानकारी
Apple iphone 15pro max: Hello दोस्तों, दोस्तों आज हम लाए हैं, एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी के बारे में जिसे सुनकर आप सब हो जाएंगे हैरान। आज हम बात करते हैं Apple iphone 15 की न्यू सीरीज के बारे में इस आईफोन को खरीदने के लिए केवल युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी लाइन में लगे हुए हैं। और चाहते हैं, कि जैसे ही यह मार्केट में लॉन्च हो वैसे ही वह खरीद सके तो आईए जानते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में और जानते हैं कि यह क्यों है इतना खास।
दोस्तों हमें आपको बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि Apple iphone15pro max सीरीज की वर्ल्ड में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी इसकी सेल शुरू हो चुकी है, यह सेल 22 सितंबर की सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी थी। इस सेल में आईफोन 15 की सीरीज के 4 मॉडल iphone 15, iphone15 plus, iphone 15 pro और iphone 15pro max शामिल है। आईफोन 15 का इंतजार कर रहे काफी सारे लोग जैसे दिल्ली के कई लोग मुंबई आदि बड़े और छोटे शहरों के लोग इसको लेने के लिए अभी से वहां के आईफोन स्टोर पर लाइन लगाए हुए हैं।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आपको यकीन नहीं होगा मेरे नजदीकी Apple store में लगभग युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी लाइन में खड़े होकर आईफोन लेने का इंतजार कर रहे थे। मैं यह देखकर बहुत अचंभित हुआ तो सोचा चलिए इसके बारे में जानकारी लेते हैं, और आपको भी साझा करते हैं।
Apple iphone15pro max सीरीज में क्या है वह खासियत–
- आईफोन 15 सीरीज को इस बार a16 बायोनिक चिपसेट के साथलाया गया है।
- इसकी नई सीरीज प्रो मॉडल को इससे भी बेहतर और तेज a17 प्रो चिपसेट के साथ तैयारकिया गया है।
- आईफोन 15 सीरीज में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। फोन से 24 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किया जा सकेगा।
- बेसिक मॉडल में 4X ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा, प्रो मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश है।
- आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में टाइटेनियमडिजाइन है।
- आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है सभी मॉडल में इस बार डायनेमिक आइलैंड फीचर है जो पिछले साल केवल आईफोन 14 सीरीज के बेसिकमॉडल में था।
Apple iphone15 pro max price:
दोस्तों अगर हम बात करें आईफोन 15 सीरीज की कीमत की तो यह देश में लगभग 80000 रुपए से शुरू होकर 199000 तक है, लेकिन खास बात यह है कि आज से शुरू हो रही सेल के दौरान इस हफ्ते में बेचा जा रहा है, कई सारे दुकान दार इसको सेल में बेच रहे हैं अतः सेल में यह लगभग 55000 से इसकी शुरुआत हो रही है।
एप्पल आईफोन 15 को आप ऑनलाइन में 71000 से खरीद सकते हैं अगर ऑनलाइन से ही खरीदने पर एचडीएफसी बैंक से अगर आप पेमेंट करते हैं तो आपको ₹5000 की डिस्काउंट भी मिल रहा है।
दोस्तों इसी तरह की रोमांचक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहिए। केवल टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि मनोरंजन, खेल, शिक्षा आदि से संबंधित कई जानकारियां आपको तत्काल मिलती रहेगी। अगर मुझसे कोई त्रुटि हो तो मुझे क्षमा करें, अतः मुझे मार्गदर्शन दे मेरे कांटेक्ट का पेज में जाकर मेरी जीमेल आईडी से मुझसे संपर्क करें अतः मैं जल्द ही आपका रिप्लाई दूंगा एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है और धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट को पढ़ा और धन्यवाद फिर से जो आप इस मैसेज को भी पढ़ रहे हैं जो मेरे द्वारा लिखा गया है।