Jeep avenger suv: कब उतरेगी ये कार भारत के सड़को पर
हेलो दोस्तों आज हम फिर लाए हैं आपके लिए एक नई ऑटोमोबाइल कार के बारे में जानकारी दोस्तों 2025 में भारत के सड़कों पर दौड़ेगी Jeep avenger suv. यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक कार है जो की 2025 में भारत में आने वाली है इसका डेवयु यूरोप में हो चुका है अतः कार टेस्टिंग के दौरान यह यूरोप के निवासियों को बेहद ही पसंद आई यह जीप के लिए इलेक्शन के अगले पेज केBEV की शुरुआत है 2025 तक भारत में जीरो एमिशन व्हीकल बाजार में आ जाएंगे जिसको लेने के लिए भारत की जनता काफी समय से इसका इंतजार कर रही है कंपनी 2023 के आखिर तक अपनी पुरानी सभी व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में हंड्रेड परसेंट कन्वर्ट कर सकती है यह सेटल लेटेस्ट के जीरो कार्बन टारगेट का गोल एचीव करने में जीप के लिए महत्वपूर्ण होगा 2022 में पेरिस मोटर शो हुआ जिसमें यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अवेंजर ने हिस्सा लिया दोस्तों यूरोप ने अभी से जीप अवेंजर की दस्तावेज पर साइन कर दिया है और जीप अवेंजर की एसयूवी की डिलीवरी जल्द ही यूरोप में हो जाएगी आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी इस कार को द कार ऑफ़ द ईयर 2023 और बेस्ट फैमिली एसयूवी 2023 का अवार्ड भी मिल चुका है जब यह भारत में उतरेगी तब इसका नजारा देखने लायक होगाजीप अवेंजर को यूरोप में तैयार किया गया है अतः यह यूरोप की फैक्ट्री में बना है यह जीप का पहले फ्रंट व्हील ड्राइव है जो डिफ्रेंट फेकिलिटीस के रूप मे तैयार किया गया हैं
इसके ग्राउंड रेंज बहुत ही क्लीयरेंस और इसके एंजिल्स में भी सुधार किया गया है जिससे यह एक शानदार ऑफ रोडर एसयूवी बन गई है, Jeep avenger suv आने वाली न्यू इलेक्ट्रिक कार में 400 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर पावर ट्रेन जोड़ा गया है जीप कंपनी का दावा यह है की सिटी ड्राइविंग में इसकी रेंज 550 किलोमीटर तक है डीसी फास्ट चार्जिंग से या मैहज 4 घंटे के अंदर फुल चार्जिंग हो जाती है इस कार को चार्ज करने के लिए आप इसे घर से भी चार्ज कर सकते हैं
क्या है Jeep avenger suv कार कि फीचर्स?
दोस्तों इस नई एसयूवी कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन, इंपोर्ट पेमेंट सिस्टम दिया गया है और 10.25 इंच का ही डिजिटल कंसोल दिया गया है साथ ही हैंड फ्री पावर लिफ्ट गेट भी इसमें है ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग का सिस्टम दिया है, ट्रैफिक साइन लेन लाइट को असिस्ट करने वाले सिस्टम इसमें दिए गए हैं इसमें फुल एलइडी हैडलाइट्स और तेल लाइट्स, मल्टी कलर एंबिएंट लाइट, लाइटिंग लेवल तो ADAS सिस्टम भी इसमें शामिल है. 16 इंच एलॉय व्हील्स 350 डिग्री पार्किंग सेंसर का टॉप ड्रोन जैसे व्यू के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी इसमें जोड़े गए हैं यदि बात करें इसके कलर्स की तो इसके केबिन में 34 लीटर का स्टोरेज दिया गया है रुबी रेड, वोल्कानो ब्लैक, स्टोन सेंट ग्रे, लाइट ब्लू और स्नो कलर ऑप्शन में आप इसे खरीद सकते हैं यदि बात करें इसके भारत में कीमत की तो यह भारत में लगभग 15 लख रुपए के ऊपर की ही बिकेगी क्योंकि इसके फीचर ने ही इस कार को महंगा और आकर्षक बनाया हैं.
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न
जीप अवेंजर को चार्ज होने में कितना समय लगता है?
जीप अवेंजर सव को चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है
जीप अवेंजर का निर्माण कहां हुआ है?
जीप अवेंजर को यूरोप की कार फैक्ट्री में बनाया गया है
जीप कितना एवरेज देती है?
जीप एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका माइलेज हमेशा 16 से 17 के बीच रहता है
आपको कितनी बार 4xe को चार्ज करना चाहिए?
कंपनी का दावा यह है कि आप इसे रात भर चार्ज लगा कर भी छोड़ सकते हैं