भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक बाइक चर्चा में चलते हैं उसमें से एक इलेक्ट्रिक बाइक जो कि आजकल ट्रेडिंग पर चल रहा है, वह इलेक्ट्रिक बाइक है Komaki ranger. आज हम बात करेगें Komaki Ranger EMI Plan के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ आगे के लेख तक।
Komaki Ranger EMI Plan: Komaki ranger अपने बेहद अलग लुक और फीचर्स के साथ ही बेहतरीन बैटरी रेंज और स्पीड की वजह से काफी चर्चा में चल रहा है. काफी सारे युवा और बूढ़े लोग भी दुनिया भर में और भारत में भी इसको लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं आप भी अगर इन Komaki ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर खरीदने का मन बना रहे तो हम आपको बताएंगे Komaki Ranger EMI Plan और इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स और के बारे में।
Komaki Ranger EMI Plan
Komaki Ranger बाइक की वर्तमान समय में कीमत 1,86,000 है अगर बात करें Komaki Ranger EMI Plan की तो यह ₹10000 के डाउन पेमेंट पर आप इसे अगले 3 सालों के लिए 9.7% ब्याज दर के साथ दोनों 2986 रुपए प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक से टोटल लोन अमाउंट ₹90000 दिया जाएगा।
Komaki ranger क्यों है इतना प्रसिद्ध?
भारत में आजकल लोग पेट्रोल और डीजल बाइक या कर को छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक या कर लेने को दौड़ रहे हैं इसी सेगमेंट को देखते हुए भारत की और दुनिया भर की कई सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में लगी पड़ी है. और यह सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट बनाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. एक ऐसा ही प्रोडक्ट है कोमाकी रेजंर जो की इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसे कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डिविजन ने पेश किया है.
Komaki Ranger Launched Date in India
यह इलेक्ट्रिक कोमाकी रेंजर बाइक 2023 जनवरी 26 को लॉन्च हो गया था. और बीते 8 महीने से इसकी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है अभी भी यह बाइक ट्रेडिंग में चल रही है इसकी कुछ खासियत की वजह से या इलेक्ट्रिक टू व्हीलर अपने अनोखे लुक और डिजाइन के साथ ही जबरदस्त स्पीड और बैटरी रेंज से लोगों को काफी आकर्षित कर रही है
हमने भी इस बाइक को एक्सपीरियंस तो नहीं किया लेकिन इसके फीचर्स और लोगों से इसकी बातें सुनकर हमें भी लगता है यह बाइक आज जबरदस्त है और आने वाले समय भी जबरदस्त ही रहेगी. इस इलेक्ट्रिक बाइक के लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स रेंज स्पीड और कीमत समेत सभी जानकारियां हम आपको देंगे और इसके साथ ही आपको बताएंगे कि क्या आपको Komaki ranger खरीदनी चाहिए या नहीं.
Komaki ranger बाइक की खासियत क्या है?
यदि हम बात करें कोमाकी की रेंजर के लुक और डिजाइन की तो आप भी इसकी लुक और डिजाइन को देख सकते हैं बिल्कुल बुलेट के न्यू मॉडल की तरह इसका डिजाइन है इस इलेक्ट्रिक क्रूजर का जेट, ब्लैक कलर यूनिट और जगह-जगह बाइक में लगे क्रोम, दर्शक को और इसके खरीदने वालों को बेहद ही पसंद आ रहा है यदि हम बात करें इस बाइक के फ्रंट लुक का तो इसमें रेट्रो स्टाइल का तो इसमे एलइडी हेडलैंप दिया गया है।
और इसके साथ ही दो सपोर्टिव हैलोजन हेड लैंप भी दिए गए हैं जो कि इस बाइक का लुक काफी पावरफुल बनाते हैं इसके साथ ही एलईडी टर्न इंडिकेटर और बड़ी विंडस्क्रीन इसे एग्रेसिव लुक देते हैं जो कि किसी भी क्रूजर बाइक से बाहरी तौर पर सबसे खास दिखता है. अब इसके रियल लुक की बात करें तो जब आप इसे पीछे से देखते हैं तो यह आपको काफी मस्कुलर लगती है।
जिसमें एलईडी हेड लाइट्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर की पोजिशनिंग अच्छी है इन सबके साथ एक और खास बात यह है कि इस बाइक को चलाने वाला चाहे लंबा हो या नाटा आराम से फिट बैठता है यदि बात करें, इसके लगेज करियर और फ्लेम इफेक्ट्स के साथ ड्यूल साउंड पाइप्स जिसमें फेक एग्जास्ट साउंड के साथ ही जबरदस्त फ्लेम का आप मजा ले सकते हैं
Komaki Ranger Battery
यदि हम बात करें इसकी बैटरी पावर 4kw का बैट्री पैक दिया गया है इसमें 4000 वाट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा है इस बाइक के बैटरी रेंज में आपको एक ईको, सिटी सिटी, भारत और सुपर भारत जैसे चार रीडिंग मोड दिए गए हैं एक मोड में इस बाइक की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है कंपनी का दवा या है कि एक मोड में इसकी बैटरी रेंज 200 किलोमीटर तक की है।
वहीं दूसरे मोड यानी सिटी मोद में 55 किलोमीटर की टॉप स्पीड और 160 किलोमीटर की रेंज मिलती है तीसरी मोड है भारत मोड यह 65 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड है और कंपनी का दवाई की भारत मोड में इसे डेढ़ सौ किलोमीटर तक चला सकते हैं आखिर यह सभी सुपर नोटिस 95 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से चला सकते हैं और इस मोड में 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है ऐसा कंपनी का दावा है
Price, Charging Time, Brake & Suspension
दोस्तों अब हम बात करते हैं उस चीज की जिस चीज का आपको बेसब्री से इंतजार था इस इलेक्ट्रिक क्रूजर की कीमत क्या है दोस्तों Komaki ranger e bike इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,68000 वर्तमान में है. इस शानदार लुक और फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है, आप इसे अपने घर में ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करें तो कॉमकी रेंजर के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगे हैं और रीडिंग के वक्त ब्रेक इस्तेमाल करते समय आपको आसानी होती है इस इस इलेक्ट्रिक क्रूजर में 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स लगे हुए हैं इसमें साइड स्टैंड सेंसर लगा है, ऐसे में आप जब तक साइड स्टैंड को मोड़गें नहीं तब तक या बाइक स्टार्ट नहीं होती है यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
Read more:-Honda SP 125 EMI Plan: Honda बाइक के कीमत में दिखी गिरावट, जाने पूरी डिटेल्स!
1 thought on “Komaki Ranger EMI Plan: कोमाकी बाइक कि घटी कीमत, जल्दी देखें वरना हो जाएगी देर!”