29 फरवरी के बाद से पेटीएम की सुविधा आपका फोन पर बंद हो जाने वाली है यदि आपका खाता Paytm Payments Bank में है तो आप उससे कोई भी पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते और किसी से डिपाजिट मंगवा भी नहीं सकते।
Paytm Bank Banned: भारत में अधिकतर लोग अपने पैसों का आदान-प्रदान इंटरनेट बैंकिंग द्वारा करते हैं उनमें काफी तरह के नए या पुराने एप्स शामिल है जो कि भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड है उसमें से एक लोकप्रिय कंपनी Paytm का अधिकतर सभी लोग इस्तेमाल करते हैं Paytm हमें अपना Paytm Payments Bank की भी सर्विस देता है जो की एक ऐप द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर किसी भी सर्च इंजन का उपयोग कर इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके इस बैंक के साथ कई सारे यूजर्स भी जुड़े हुए हैं पर अब Paytm Bank से जुड़े यूजर्स के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है।
इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि RBI यानी Reserve Bank of India ने Paytm Payments Bank Limited के ऊपर बहुत बड़ा एक्शन लिया है क्योंकि पेटीएम ने कुछ कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया था इस वजह से आरबीआई को इन पर एक्शन लेना पड़ा जिसके कारण इस बैंक से जुड़े यूजर्स बहुत ही परेशानी में है क्योंकि अब उन्हें पता नहीं चल रहा है कि आरबीआई के इस एक्शन के बाद Paytm Bank मैं क्या बदलाव होंगे।
आज के इस लेख में हम आपको Paytm Bank Banned के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको Paytm Bank Banned की सही खबर मिल सके और किसी गलत जानकारी का शिकार ना हो सके
RBI Action on Paytm: Paytm Bank Banned
Paytm कंपनी ने कई बैंकिंग नियमों का उल्लंघन किया था जिस वजह से आरबीआई यानी रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम कंपनी पर बहुत बड़ा एक्शन लिया है जिसके बाद ही आरबीआई ने पेटीएम पर सा खत कदम उठाए हैं आरबीआई का कहना है की पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में इन्होंने कई सारे सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है।
Your Paytm app is working. Most of the services offered by Paytm are in partnership with various banks (not just our associate bank).
We started our journey of working with other banks over the last two years, which we will now accelerate pic.twitter.com/SKYUUuDjSS
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
इस वजह से आरबीआई ने पेटीएम पर अपना कड़ा डिसीजन लिया है आरबीआई ने 29 फरवरी से Paytm Payments Bank के ग्राहकों के लिए पैसों को क्रेडिट और डिपोजिट करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है यानी 29 फरवरी के बाद से पेटीएम की सुविधा आपका फोन पर बंद हो जाने वाली है यदि आपका खाता Paytm Payments Bank में है तो आप उससे कोई भी पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते और किसी से डिपाजिट मंगवा भी नहीं सकते।
इसके अलावा आरबीआई ने Paytm FastTag और Paytm Postpaid की सुविधा पर भी रोक लगा दी है इसमें अच्छी बात यह है कि आपका Paytm FASTag पर जो भी बैलेंस बचा हुआ है इसका इस्तेमाल आप कर सकेंगे इसमें बैलेंस खत्म होने के बाद आप रिचार्ज करने के लिए Paytm Bank का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
क्या बंद हो जायेगा Paytm App?
Paytm पर आरबीआई के इस क्रिया के बाद बहुत सारे लोगों का यह सवाल है कि क्या मेरा पेटीएम एप काम करना बंद कर देगा? तो हमें ऐसी जानकारी मिली है कि ऐसा कुछ नहीं होगा आप पहले की ही तरह अपने पेटीएम अप का इस्तेमाल बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं।
Paytm is working, will keep working beyond February 29 as usual : Paytm founder Vijay Shekhar Sharma
Read @ANI Story | https://t.co/RxqJTM0hFQ#Paytm #VijayShekharSharma #RBI pic.twitter.com/lqdqwnvkrr
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2024
बता दे कि आरबीआई ने Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध लगाया है ना कि पेटीएम की किसी दूसरी सर्विसेज पर इसका अर्थ यही निकलता है कि आप पेटीएम के अन्य सर्विसेज विशेष जैसे बिल भुगतान, पानी भुगतान, पेटीएम गोल्ड, पेटीएम मनी, जैसे काफी तरह के अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इन सभी सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरा अन्य बैंक जैसे HDFC, Axis, SBI आदि का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Paytm शेयर पर 20 प्रतिशत कि गिरावट
RBI के सख्त एक्शन के बाद शेयर बाजार में Paytm के शहरों में 20 परसेंट की गिरावट देखी गई है शेयर मार्केट में Paytm कम्पनी One97 Communication Limited के नाम से काम करती है और इस समय इनका प्रति शेयर 487 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Read more:-WeHear Shark Tank: बहरे लोगो के लिए हेडफोन डिवाइस जाने पूरी डिटेल्स
हालांकि पेटीएम के CEO विजय शर्मा जी ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए यह बताया है कि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम यूजर हमारे सभी तरह के सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए अभी हम अन्य दूसरे बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी करने वाले हैं इसलिए किसी भी हमारे ग्राहक को किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
2 thoughts on “Paytm Bank Banned: RBI का Paytm पर बड़ा एक्सन, जाने पूरी डिटेल्स!”