Rishabh Sharma एक आम सबजी वाला लॉकडाउन में बंद हूई दुकान तो खाली पेट ने बनाया ओनलाइन स्कैमर 6 महीने के अन्दर किया 21 करोड़ का स्कैम इसका दोस्त भी था जिम्मेदार।
Rishabh Sharma Online Scam: Rishabh Sharma एक ऐसा नौजवान जिसकी उम्र 27 साल है और वह लोगों की नजर में सीधा-साधा सब्जी वाला है असल में उस सीधे-साधे चेहरे के पीछे एक बहुत बड़ा स्कैमर छुपा हुआ है रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का क्या कहना है की ऋषभ शर्मा 37 बड़े स्कैम और 855 छोटे स्कैम के मामलों में फंसे हैं टाइम्स आफ इंडिया ने इस बात का खुलासा किया है पुलिस ने ऋषभ शर्मा की गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दी हैं।
6 महीने में 21 करोड़ का स्कैम
Rishabh Sharma एक बेहद शातिर और चालक स्कैमर है उसने देहरादून के एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की ठगी की है। जिसके बाद 28 अक्टूबर को उत्तराखंड के पुलिस ऑफिसर्स ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर है जिनका नाम अकुंश मिश्रा है जो की ऋषभ शर्मा के बैकग्राउंड के बारे में जानकारी दिए हैं की कैसे वे इस क्रिमिनल फील्ड में आया और बहुत बड़ा स्कैमर बना।Rishabh Sharma Online Scam
खाली पेट ने बनाया क्रिमिनल
कुछ समय पहले Rishabh Sharma फरीदाबाद शहर में सब्जी बेचने का काम करता था उस समय ऋषभ शर्मा मेहनत करता और जो मिलता उसी से अपना गुजारा चलाता था। 2020 में कोरोना कॉल आया और सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति जारी कर दी और अगले 2 साल लॉकडाउन लगा रहा इसी लॉकडाउन के बीच उसकी इनकम पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा सब्जी की दुकान बंद हो गई जिसकी वजह से कमाई का और कोई जरिया न बचा इसी कारण से ऋषभ शर्मा ने ऑनलाइन स्कैमिंग का काम शुरू किया जो की पूरी तरीके से इल्लीगल है।
Rishabh Sharma को अपनी फैमिली के लिए पैसे कमाने थे और उनका भरण पोषण करना था इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार था जैसे-जैसे वह स्कैम की काली दुनिया में कदम रखा वैसे-वैसे उसके क्रिमिनल केसेस बढ़ते गए थोड़े ही समय में Rishabh Sharma Online Scam की एक ऐसी काली दुनिया में फंस गया था जहां से वापस आना बहुत कठिन हैं।
दोस्ती का गलत सगंत
आपको बता दे की ऋषभ शर्मा का एक दोस्त था जो की ऑनलाइन स्कैमिंग में उसे महारत थी उसी के जरिए ऋषभ शर्मा ने ऑनलाइन स्कैमिंग सीखा और इतना अंदर घुस गया कि उसने 6 महीने के अंदर 21 करोड़ का स्कैम कर डाला।
इसे भी पढ़े-Bajaj Chetak Urbane Launched: 1.15 लाख कि कीमत पर बजाज चेतक अरबन लॉन्च जाने बहतरीन फीर्चस
वाइरल-Bhanu Chopra success story: कोविड ने किया बूस्ट फिर बन गई 6760 करोड़ कि कम्पनी खरीदे 127 करोड़ का घर
Rishabh Sharma Online Scam Work From Home
ऋषभ शर्मा की Rishabh Sharma Online Scam Work From Home की काली दुनिया ऑनलाइन जॉब के माध्यम से शुरू हुई। यह वही समय है जब लॉकडाउन लगा था ऋषभ शर्मा के पास खाने तक को पैसा नहीं बचा इस वजह से ऋषभ शर्मा ने स्कैम का गलत काम शुरू किया। केवल ऋषभ ही नहीं बल्कि लॉकडाउन लगने से सब की इनकम प्रभावित हुई जिस वजह से काफी लोग की जोब चली गई ऋषभ शर्मा ने ऑनलाइन जॉब के माध्यम से लोगों को वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर उनसे पैसे वसूलता था।Rishabh Sharma Online Scam
Online Fraud Complaint
आज देश के हर जगह टेक्नोलॉजी का प्रचलन है अब हर आदमी के पास मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, अन्य टेक्नोलॉजी की चीजे इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक उपलब्ध है। ज्यादातर ऑनलाइन फ्रॉड आपके मोबाइल में देखने को मिलता है तो आप कैसे इस ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं आईए जानते हैं।
- अगर आपके पास कोई ऐसा फोन कॉल आए जिसमें आपको आपके बैंक खाते का नंबर या आधार कार्ड या पैन कार्ड नंबर पूछा जाए तो कृपया करके Unknown पर्सनको ना बताएं।
- आप कितनी भी मुसीबत में फंसे रहे कोई आपको ऑनलाइन माध्यम से Job देने का फोर्स करें तो उसकेझांसे में ना आए।
- यदि आपको किसी अन्य प्रकार से साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी की जाती है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम नेशनल हेल्प लाइन नंबर 155260 जारी किया है आप धोखाधड़ी की शिकायत इस नंबर पर दे सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंटकर सकते हैं।
- यदि आप ऐसे किसी अपराध के शिकार हो चुके हैं तो सबसे पहले दिए गए नंबर पर कॉल करें नहीं तो गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्जकरवा सकते हैं।
1 thought on “Rishabh Sharma Online Scam: सब्जी वाले ने किया 21 करोड़ का स्केम खाली पेट ने बनाया मजबूर”