Royal Enfield Flying Flea For Sale: हेलो दोस्तों आज हम लाए हैं आपके लिए ऑटोमोबाइल से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी दोस्तों आप सभी ने कहीं ना कहीं तो रॉयल एनफील्ड का नाम सुना ही होगा एक भारत में बेशुमार बाइक जिसको चलाने के लिए बड़े छोटे सब तरसते हैं और जब यह रोड पर चलती है तो मानो ऐसा लगता है जैसे दिल निकलकर हाथ पर ही आ जाएगा दोस्तों आज हम नॉर्मल रॉयल एनफील्ड की बात नहीं करते हैं।
आज हम करेंगे रॉयल एनफील्ड की एक नई फ्लाइंग फ्लाइ बाइक की जी हां रॉयल एनफील्ड के पास एक से बढ़कर 350 सीसी सेगमेंट और 450 सीसी सेगमेंट में मोटरसाइकिल है रॉयल एनफील्ड आगे भी अपनी योजना को विस्तार देकर 450 सौ सीसी से साढ़े 600 सीसी सेगमेंट पर अपने नए व्हीकल का निर्माण कर रही है इसके साथ ही कंपनी ने अब पेट्रोल व्हीकल को कम कर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी ज्यादा ध्यान दे रही है और उसको बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इसी बीच हमें यह जानकारी मिली कि रॉयल एनफील्ड कंपनी किसी नई चीज पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है
Royal Enfield Flying Flea For Sale
Royal Enfield के EMI प्लेन के बारे में बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है अगर आपको इस बाइक को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इसे ₹10000 के डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2868 रुपए प्रति महीने की किस्त पर आसानी से घर ला सकते हैं इसमें बैंक से टोटल लोन अमाउंट 89,274 रुपए होगा जिसे आप आसानी से परचेस कर सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लाइ को वापस लाने की योजना
Flying Flea125 मोटरसाइकिल का छोटा रूप है यह साइकिल की ही तरह पहिया, साइकिल की तरह फ्रेम और उसी के जैसा सीट देखने को मिलता है इसके साथ ही हेंडलबार भी साइकिल की तरह ही नजर आती है जिसे लॉन्च करने की योजना रॉयल एनफील्ड बना रही है किंतु यह रॉयल एनफील्ड की योजना वर्तमान में चल रही भारी रॉयल एनफील्ड की तुलना में बहुत छोटी ही नजर आ रही है Eicher Motors ने फ्लाइंग फ्लाइ ट्रेडमार्क नाम को भारत में पंजीकृत कराया था और यह नाम फरवरी 2030 तक वेद है ऐसा संभव हो सकता है कि यह भारत में बहुत जल्द दिखने को मिल जाए।
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लाइ की जानकारी
यदि इसके पास्ट को देखें तो हमें यह पता चलता है कि Flying Flea125 सीसी मोटरसाइकिल थी जिसका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के चरणों के दौरान नदियों के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया था हालांकि बाइक की मूल अवधारणा जर्मन विचार पर आधारित थी लेकिन घटनाओं की एक श्रृंखला के साथ रॉयल एनफील्ड द्वारा निर्मित की जाने वाली 125cc इकाई के रूप में बाइक को फिर से कल्पना की गई है और उसको बनाने और भारत के सड़कों पर चलने की बात चल रही है दोस्तों आपका इस पर क्या विचार है नीचे कमेंट बॉक्स पर पिन कीजिए
Royal Enfield Flying Flea For Sale के कुछ खासियत
यदि बात करें उसके इंजन की तो वह 125 सीसी की है इसकी डिजाइन बाईसाइकिल की फ्रेम सेट पेडल और हेंडलबार दिया है इसको सबसे पहली बार डेवलप किया गया था वर्ल्ड वॉर 2 में जो कि उस समय की सबसे प्रसिद्ध बाइक में से एक थी. इस बाइक का वजन 56 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 1.5 गैलन का है. यदि बात करों की रेंज की तो 150 किलोमीटर पररिफ्यूल है और इसकी टॉप स्पीड 35 से लेकर 40 किलोमीटर प्रतिघटां है.
फ्लाइंग फ्लाई का आधिकारिक नाम WD/RE था लेकिन इसी लोकप्रियता फ्लाइंग फ्लाई के नाम से हासिल हुआ था इस बाइक की डिजाइन को पैराशूट द्वारा हवा से गिराए जाने के लिए किया गया था इसका उपयोग आमतौर पर दुश्मन की सीमा से परे किया जाता था वह सैनिक इसका उपयोग सैनिकों द्वारा विभिन्न बिक्री हुई एयरबोर्न इकाइयों के बीच संचार के लिए किया जाने था इसका नाम इसलिए फ्लाइंग फ्लाई हो गया था।
2 thoughts on “Royal Enfield Flying Flea For Sale 70 साल पुरानी बाइक एक बार फिर चलेगी भारत के सड़को पर”