Royal Enfield Himalayan 452 को 7 नवंबर 2023 के दिन लांच करने की बात हो रही है और इसको इटली के मिलान शहर में भारी जनता के सामने EICMA में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
आपने रॉयल एनफील्ड की काफी सारी वैरायटी तो देखी ही होगी उसमें से आपको कुछ पसंद भी होगी और कुछ वैरायटी में से एक आपके पास होगा 7 नवंबर को लांच होने वाली रॉयल एनफील्ड की एक नई बाइक आप सभी के सामने आ रही है जिसका नाम Royal Enfield Himalayan 452 रखा गया है यह लेटेस्ट एडवेंचर बाइक, न केवल बाइक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी बल्कि इटली के मिलान में आयोजित होने वाले EICMA के अपकमिंग एडिशन में भी इस बाइक को वहां की जनता और पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा लेकिन हमारे सामने एक नई खबर आ रही है कि इस बाइक के लॉन्च के साथ मौजूदा हिमालय 411 को बिक्री से हटा ली जाएगी ताकि नई बाइक को सफल बनाया जा सके।
इसे भी पढे़- Elon musk ai tool Grok: किसी भी सवालो के जवाब देगा ये टूल, चैट जीपीटी और गूगल बोट को किया पीछे कैसे करे इस्तेमाल
देखने में है काफी आकर्षक क्या हैं फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की रॉयल एनफील्ड 411 से बेहतर है. 452 की लोक डिजाइन राइडर्स की सुरक्षा के लिए जरूरी बदलाव ज्यादा पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स होगी इस बाइक में एलईडी हेडलाइट बिग जैसी फेंडर, चौड़े फ्यूल टैंक, चौड़ी विंडस्क्रीन और हिमालय 411 से ज्यादा कंपैक्ट पिछला हिस्सा है।
इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील, 17 इंच का रियर व्हील, वायर स्पोक व्हील, देखने को मिलेगी आगामी हिमालय 452 की लंबाई 2254 mm, चौड़ाई 852mm और ऊंचाई 1336mm है और इस बाइक का वजन 394 किलोग्राम है।
कितनी पावरफुल है यह बाइक
Royal Enfield Himalayan 452 में 451.65cc का लिक्विड कूल इंजन लगा है, जोकि 4 वाल्व सिर औरDOCH कॉन्फ़िगरेशन के साथ है यह बाइक 40 BAHP तक पावर और 45 न्यूटन मीटर तक का पिक टोर्क जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड गेयर बॉक्स लगे रहेंगे. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इसमें डुएल चैनल एब्स यूपीए, साइड-डाउन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेगी।
क्या होगी कीमत
इस शानदार भारी भरकम बाइक की लुक और दिए गए सिस्टम को जानने के बाद हम इसके कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं हिमालय 452 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू g 310 जीएस जैसे खतरनाक मोटरसाइकिल से कर सकते हैं हमारी जानकारी के अनुसार इस बाइक की शुरुआती प्राइस 2.5 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।
1 thought on “Royal Enfield Himalayan 452: 7 नवंबर को लांच, रोयल इनफील्ड बाइक कि क्या होगी कीमत, इटली से भी मिला औडर”