ai job opportunities in india: किसे मिलेगी जोब?
हेलो दोस्तों आज हम फिर ला रहे हैं आपके लिए एक बेहद रोमांचक जानकारी (ai job opportunities in india) A.I से संबंधित दोस्तों आप सभी ने तो इस भाग दौड़ की जिंदगी में Artificial intelligence का नाम तो सुना ही होगा। कंप्यूटर एजुकेशन(AI) से बढ़ रहा खतरा, का भविष्य आदि-आदि के आपके मन में कई तरह के सवाल तो आप सुने होंगे और आपके मन में भी यह सवाल आता ही होगा तो क्या (A.I) से हमें खतरा है या Ai से हमें फायदा है. आइए जानते हैं इस पोस्ट पर।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जिंदगी में हमारे ही लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बनता जा रहा है और इसकी प्रसिद्धि दुनिया भर में ही नहीं बल्कि भारत में भी बढ़ती ही जा रही है कोरोना संकट के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग में बढ़ोतरी देखी गई है कोरोना के बाद तो जैसे मानो इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, हर घर में ही हो गया है. जिससे टेक्नोलॉजी और उनके उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता भी बढ़ते जा रहे हैं तथा इसके बढ़ोतरी से देश-विदेश में करियर के नए अवसर उभरने लगे हैं दोस्तों अगर आप में से कोई (IT) सेक्टर का हो तो या फिर आप इंजीनियर हो तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करके आप अपना भविष्य बना सकते हैं एक इंटेलिजेंट रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में आई आज से लगभग 10 गुना ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है और इसके नए-नए फीचर्स आ सकते हैं इसकी बढ़ोतरी से कुछ नौकरियां जाएंगी तथा बहुत सी नौकरियां आएंगे तथा Ai सेक्टर में नौकरियों का डिमांड भी बढ़ता जा रहा है, इससे यह पता चलता है कि आने वाला समय Ai पर ही बेस्ड है. तथा अगर आप Ai को समझें और Ai को जाने तो आप इसमें अपना भविष्य सुरक्षित और शानदार बना सकते हैं।
आई क्या है?
दोस्तों सभी लोग आमतौर पर Ai को कृत्रिम बौद्धिक क्षमता समझते हैं, जो कोई भी काम कर सकता है लेकिन वास्तव में यह एक डाटा मैनेजमेंट और मैनिपुलेशन है. इंजीनियर की कई ब्रांचेस जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक कंप्यूटर, इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग रोबोटिक, मैथमेटिक्स आदि को एक जगह मिलाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निर्माण किया जाता है इसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में डाला जाता है अतः या नई-नई चीज हमारे सामने प्रस्तुत करता रहता है। जिसे हम (Ai) Artificial intelligence कहते हैं।
यदि आसान शब्दों में कहा जाए तो मशीन, कंप्यूटर रोबोट या कोई चिप बनाकर उसमें बहुत सारी डाटा डाल दिया जाता है और उसे एक सॉफ्टवेयर में तैयार किया जाता है या सॉफ्टवेयर उपलब्ध डाटा का आधार पर परिस्थितियों का सटीक आकलन करने में सक्षम होता है.
Ai job opportunities in india: सैलरी
दोस्तों यदि आप Ai का कोर्स करते हैं या Ai के बारे में जानते हैं, सीखते हैं ,समझते हैं तो यह करियर बनाने का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री रखने वाले पेशेवर की शुरुआत की दौड़ में 50 से ₹60000 से लेकर ₹100000 प्रति महीना सैलरी हो सकती है आपको कई सारे मल्टीनेशनल कंपनियों का ऑफर आ सकता है आपको अच्छी सैलरी का पैकेज मिल सकता है. Ai प्रोफेशनल का पसंदीदा नौकरी करने की जगह जहां वो जाना चाहते हैं- वह बेंगलुरु है इसके बाद दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद आते हैं. इन जगहों पर Ai प्रोफेशनल को 12 लाख से 20 लख रुपए तक का पैकेज आसानी से मिल जाता है।
Ai का भविष्य क्या है?
Ai का भविष्य तो उज्जवल है, बल्कि या आने वाले समय में अपनी उज्जवलता को कई गुना बढ़ा सकता है लेकिन इसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ Ai के व्यापक रूप से विकसित होने का अनुमान है जिससे स्वास्थ्य सेवा बैंकिंग और परिवहन सहित क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी Ai आपके बाजार मार्केट जिला देश दुनिया सब बदल सकता है Ai कि यह पावर है. Ai से काफी सारी जब जाएगी और Ai की वजह से ही बहुत सी जॉब ऑपच्यरुनिटीज आपके हाथ आएगी भी तो ऐसे स्टूडेंट्स जो बीटेक, इंजीनियरिंग या कोई भी कोर्स इलेक्ट्रिक से संबंधित कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत अच्छा ऑफर Ai लेकर आ रहा है।
Artificial intelligence के प्रमुख अनुप्रयोग
- कंप्यूटर गेम-Computer Gaming
- प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण-Natural Language Processing
- प्रवीण प्रणाली-Expert System
- दृष्टि प्रणाली-Vision System
- वाक् पहचान-Speech Recognition
- बुद्धिमान रोबोट-Intelligent Robot
Ai से इन नौकरियों को है खतरा (ai job opportunities in india)
सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी को Ai से खतरा हो सकता है दरअसल Ai इस सेक्टर में कम समय में ज्यादा तेजी से काम करता है. Ai से गलतियां की गुंजाइश भी काफी कम होती है, ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी Ai से नौकरियां प्रभावित हो सकती है Ai ग्राफिक डिजाइनिंग में काफी तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है और अपने काम को पूरी तरह से सक्षम बना रहा है इसके अलावा लीगल एंड अकाउंटिंग सर्विस, फाइनेंस, मीडिया, मार्केट, रेफर्स एंड एनालिसिस, एचआर रिक्रूटमेंट, टीचर्स, ट्रांसलेटर और कस्टमर सर्विस ऐसे क्षेत्र हैं जहां Ai की मार सबसे ज्यादा पड़ सकती है और इन सेक्टर में नौकरियां जा भी सकती हैं।