Tiger 3 release date:टाइगर 3 के बारे मे कुछ रोचक जानकारी
जहां सलमान खान की फिल्म हो और कैटरीना कैफ ना हो ऐसा कभी हुआ है. तो इसी टाइगर 3 मूवी में अब कैटरीना कैफ भी नजर आ रही है और दोनों की जोड़ी परदे पर धूम मचाने वाली है शुक्रवार 20 अगस्त को दोनों सुपरस्टार टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूप रवाना हो गए हैं और रूस में शूटिंग के दौरान उनकी कुछ फोटोस नजर आ रहे हैं और इस टाइगर 3 में सलमान खान का एक नया ही लोक हमें देखने को मिला है फैंस भी हैरान हो रहे हैं यह क्या हो गया टाइगर 3, टाइगर एक और टाइगर 2 से भी धमाकेदार होने वाली है। टाइगर 3 में सलमान खान अपनी दाढ़ी को बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और अपने बाल को भी बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान जो फोटोस वायरल हो रही है उसे ऑडियंस के दिल में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है अतः फिल्म को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है टाइगर 3 जल्द फिल्म कि रिलीज डेट जारी कर सकती है। फिल्म को लेकर जो नई जानकारी सामने आई है यहां की है कि रूस में सलमान खान ने इन दोनों एक्शन सींस की शूटिंग कर रहे हैं जो तस्वीर सामने आई है वह भी इन्हीं से जुडीं है और तो और फिल्म की कहानी का शाहरुख खान की पठान से भी तगड़ा कनेक्शन है। (tiger 3 release date)
tiger 3 director:टाइगर 3 को कौन कर डाइरेक्ट?
साल 2012 में रिलीज एक था टाइगर और 2017 में रिलीज टाइगर जिंदा है के बाद सलमान और कैटरीना एक बार फिर टाइगर और जोया के किरदार में नजर आएंगे फरमान फिल्म में रॉ एजेंट अभिनव राठौर है जिनका कोड नाम टाइगर है जबकि कटरीना इसी की एजेंट जया के रोल में है दोनों पति और पत्नी है।
टाइगर 3 को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं वह इससे पहले “बैंड बाजा बारात”, “लेडिस वर्सेस रिकी” “बहल शुद्ध देसी रोमांस” और शाहरुख खान के पठान को डायरेक्ट कर चुके हैं टाइगर फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था।
tiger 3 imran hasmi:टाइगर 3 इमरान हासमी का क्या रोल है?
दोस्तों ऐसा बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में इमरान हाशमी को विलन का रोल दिया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इमरान हाशमी इससे पहले किसी फिल्म में ऐसे अवतार में नजर नहीं आए हैं लॉकडाउन में पर्दे पर सलमान खान से टक्कर लेने के लिए इमरान हाशमी ने गजब बॉडी भी बनाई है यही नहीं बताया जाता है की फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री सीन पर 10 करोड रुपए खर्च किया जा रहा है।
पठान के क्लाइमैक्स सीन से टाइगर 3 की शुरुआत
दोस्तों सबसे गजब की बात सामने आ रही है कि शाहरुख खान की पठान फिल्म की कहानी जहां खत्म हो रही है वहीं से टाइगर 3 की कहानी की शुरुआत हो रही है जिसमें सलमान और कैटरीना अपने अहम रोल में नजर आएंगे यानी पठान का क्लाइमैक्स सीन ही टाइगर 3 की शुरुआत होगी
टाइगर 3 की शूटिंग कहां हो रही है? tiger3 release date
हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग रूस में हो रही है उसके बाद तुर्की और आस्ट्रिया में भी सूटिंग होने को सुनने में आ रहा है सलमान खान और कैटरीना अभी एक महीने तक रूस में टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे सलमान को इसके बाद बिग बॉस 15 को भी होस्ट करना है लेकिन फिल्म का इंटरनेशनल शूटिंग का शेड्यूल अभी भी खत्म नहीं हुआ अभी भी बहुत सारा काम बचा है खबर ऐसी आ रही है कि टाइगर 3 की शूटिंग रूस के बाद तुर्की और आस्ट्रिया में भी होनी है प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मनीष शर्मा फिल्म को एक्शन से भर देने की पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं।
tiger3 budget: टाइगर 3 का कितना बजट हैं?
हमें जानकारी ऐसे ही मिल रही है कि ‘टाइगर 3’ का बजट ‘टाइगर जिंदा’ है का बजट लगभग 125 करोड़ था. वही साल 2012 में आई इस सीरीज की फिल्म, ‘एक था टाइगर’ का बजट 75 करोड रुपए था. लेकिन टाइगर 3 का बजट अपने इन दोनों फिल्मों से कई गुना है सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का बजट तीन सौ करोड़ के आसपास बताई जा रहा है हैरान करने वाली बात तो यह है कि टाइगर 3 का जो बजट, शाहरुख खान की पठान से भी ज्यादा है पठान का कुल बजट 225 करोड़ था और टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ से ऊपर का होने वाला है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं सलमान खान ने यशराज फिल्म्स की टाइगर 3 के लिए 100 करोड रुपए की फीस ली है वहीं कैटरीना कैफ ने 20 करोड रुपए चार्ज किया है. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने फीस को लेकर कोई आधारित बयान नहीं दिया है लेकिन फिर भी टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज होने की आशंका बताई जा रही है फिल्म में शाहरुख खान का पठान के तौर पर कैमियो देखने को मिलेगा जैसे सलमान खान फिल्म पठान में टाइगर के रूप में दिखाई दिए थे।