वनप्लस वॉच 2 की तकनीकी और स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी ने इस पर बहुत काम किया है, इसके features और specification संभवत काफी अच्छे ही होंगे या उन लोगों के लिए दिलचस्प विकल्प हो सकता है जो न्यू टेक्नोलॉजी के स्मार्ट वॉच की तलाश में है।
OnePlus Watch 2 2024: OnePlus का स्मार्ट वॉच एक बार फिर भारत के बाजार में अपनी बिक्री के लिए तैयार है इस स्मार्ट घड़ी में वनप्लस कंपनी ने काफी तरह के बेहतरीन फीचर्स को इनबिल्ट किया है और लोग इस वॉच को काफी पसंद भी कर रहे हैं वनप्लस बहुत दिनों से चर्चा में रही है कि वह स्मार्टफोन तो लॉन्च करती ही है साथ ही अपनी एक स्मार्ट वॉच भी लॉन्च कर चुकी है। OnePlus Watch 2 2024 4GB स्टोरेज के साथ आती है और यह एक बार चार्ज करने पर 100 दिनो तक चल सकती है।
OnePlus Watch 2 काफी दिनों से चर्चा में चल रही थी कि यह कब लांच होगी, इसकी पहली सीरीज OnePlus Watch सफलता के बाद कंपनी ने इस नए वॉच को लांच किया है और इस नए मॉडल के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है। चलिए OnePlus Watch 2 2024 Price और OnePlus Watch 2 2024 Specification के बारे में जानते हैं।
OnePlus Watch 2 2024 Price
OnePlus Watch 2 Price के बारे में यदि बात करें तो अभी तक वनप्लस कंपनी ने इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ बड़े मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus Watch 2 Price लगभग 14,999 रूपए हो सकती है यह मूल सीमा पहले OnePlus Watch से थोड़ी अधिक है।
OnePlus Watch 2 2024 Launch Date
वनप्लस कि इस तगड़े स्मार्ट वॉच में काफी तरह के फीचर्स को इनबिल्ट किया गया है जो की काफी किफायती और लोक में काफी बेहतरीन है, यदि बात करें OnePlus Watch 2 Launch Date in India के बारे में तो OnePlus Watch 2 को 26 फरवरी 2024 को लांच हो चुकी। यह launch, Barcelona में होने वाला Mobile World Congress (MWC 2024) में हुआ हैं। इसका मतलब कुछ ही हफ्तों में हमें यह नया स्मार्ट वॉच अपने नजदीकी मार्केट में देखने को मिल जाएगा।
OnePlus Watch 2 2024 Design
OnePlus कंपनी ने इसके डिजाइन के बारे में भी कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी है लेकिन लीक हुए जानकारी के अनुसार हमें यह पता चला है कि OnePlus Watch 2 में पिछली पीढ़ी की तुलना में थोड़ा सा बदलाव किया जाएगा इसमें एक डायल और थोड़ा मोटा बजल हो सकता है साथ ही इस बार हमें अधिक तगड़ा लुक भी देखने को मिलेगा वॉच को हाथ में पहनने पर काफी एक्सपेंसिव और बेहतरीन लुक मिलेगा।
OnePlus Watch 2 2024 Specifications
कंपनी ने स्पेसिफिकेशन के बारे में भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उम्मीद ऐसी ही है कि वनप्लस वॉच 2 में कॉलकम स्नैपड्रेगन W5 Gen 1 प्रोसेसर और 4GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। अरे बात कर उसके बैटरी लाइफ की तो ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस वॉच को एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक उसे कर सकते हैं साथ ही इस वॉच में स्मार्ट मोड भी देखने को मिलेगा।
OnePlus Watch 2 2024 Features
Oneplus watch 2 2024 के बात करें यदि फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें जीपीएस, एनएफसी ब्लूटूथ 5.3 हार्ट रेट, मॉनिटरिंग, spo2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और भी काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही इस बार हम Google Wear OS का भी उपयोग कर सकेंगे। जो कि पिछले वनप्लस वॉच में उपलब्ध नहीं था।
इसे भी पढ़े-Jawa 350 Price in India: बुलेट का बाप आ गया अपने शानदार फीचर्स के साथ जाने कितनी है कीमत
ये भी पढ़े-Apple Foldable iphone Price in India: भारत का पहला ‘Apple Foldable’ फोन जाने कितनी होगी कीमत
1 thought on “OnePlus Watch 2 2024: भारत ही नही पाकिस्तान में भी चर्चा OnePlus के Watch का जाने पूरी डिटेल्स”