24 कैरेट सोने के केक की कीमत 3 करोड रुपए बताई जा रही है, हनी सिंह उर्वशी रौतेला की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की उर्वशी है और इसलिए मैंने उन्हें ‘लव डोस’ के लिए साइन किया था।
Urvashi Rautela Net Worth: बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्टर उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना तीसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया एक्ट्रेस ने रैपर हनी सिंह के साथ अपनी केक कटिंग सेरेमनी की उसे सेरेमनी में उर्वशी रौतेला ने 24 कैरेट गोल्ड का केक मंगवाया था और हनी सिंह के साथ मिलकर उसे केक को प्लास्टिक के चाकू से कट किया।
24 कैरेट सोने के केक की कीमत 3 करोड रुपए बताई जा रही है, हनी सिंह उर्वशी रौतेला की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की उर्वशी है और इसलिए मैंने उन्हें ‘लव डोस’ के लिए साइन किया था।
ऐसे फंक्सन को देखकर उर्वशी के फैसं Urvashi Rautela Net Worth के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए Urvashi Rautela Net Worth और Boyfriend, Age के बारे में भी जानते हैं।
Honey Singh and Urvashi Rautela
हनी सिंह ने अपने सबसे खास दोस्त उर्वशी रौतेला की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा आज उर्वशी इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है उर्वशी जैसी ग्लोबल स्टार सही मायने में शाही व्यवहार की हकदार है और इसलिए मैंने उनके लिए 3 करोड़ रुपए का स्पेशल केक लाने का फैसला किया। हनी सिंह ने कहा कि वह आगे भी उर्वशी के साथ काम करना चाहेंगे और यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।
View this post on Instagram
हनी सिंह के दिए हुए गिफ्ट से उर्वशी रौतेला काफी प्रसन्न हुई उन्होंने इसे सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर लगाया है, एक्ट्रेस ने केक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “लव डोस 2” के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन। 24 कैरेट गोल्ड का केक।
Urvashi Rautela Net Worth
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर यानी 238 करोड़ रुपयों से ज्यादा की है। Urvashi Rautela Net Worth में उनकी महीने की इनकम 45 लाख रुपए से ज्यादा है, उर्वशी 15 साल की उम्र में ड्यूटी प्रेजेंट जीतने वाली महिला है जिनके पास करोड़ों का आलीशान घर और महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं। उर्वशी को मिस इंडिया, मिस टूरिज्म और इंडियन प्रिसेंस जैसे कई खिताबों से सम्मानित किया जा चुका है।
उर्वशी रौतेला की अधिकतम कमाई फिल्मों, वेब सीरीज, एल्बम्स, एड्स और एंडोर्समेंट से होती है। किसी एक्टर के साथ म्यूजिक वीडियो परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी 35 से 40 लाख रुपए चार्ज करती है। वही एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस लेती है। ये सभी चीजे उर्वशी कि लगातार महनत के वजह से ही हो पाया है।
Urvashi Rautela Boyfriend
उर्वशी रौतेला खुद को सिंगल बताती है कुछ महीने पहले ही उर्वशी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है वह एक सिंगल लड़की है और वह अपना ध्यान केवल अपने करियर पर दे रही हैं। कुछ समय पहले उर्वशी ने बताया था कि मेरा नाम बॉलिवुड सिलेब्स के साथ जोड़ा गया है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया मैं मीडिया चैनल और यूट्यूब से प्रार्थना करती हूं कि ऐसे वीडियो अपलोड ना करें क्योंकि मेरा परिवार है जिसे मुझे जवाब देना पड़ता है और इससे मुझे प्रॉब्लम होती है।
Urvashi Rautela Age
वर्तमान समय में Urvashi Rautela कि Age 30 साल है। उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 में हुआ। इनके पिता का नाम मनोहर सिंह रौतेला और माता का नाम मीरा रौतेला है।
इसे भी पढ़े-Virat Anushka Baby Boy: विरान अनुष्का बनेगें पैरेंस बच्चे का नाम रखा ‘अनाय’
ये भी पढ़े-Black Movie OTT Release Date: 19 साल बाद OTT पर होगी ‘अमिताभ’ और ‘रानी’ कि “ब्लेक” फिल्म
1 thought on “Urvashi Rautela Net Worth: जन्मदिन पर काटीं 3 करोड़ का ‘गोल्ड केक’, उर्वशी हैं करोड़ो रूपयों कि मालकिन”