भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्मार्टफोन कंपनी Oppo, 5000mAh का बैटरी और 33Watt का सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A59 5G Launched जाने और भी खासियत।
Oppo A59 5G Launched: भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स वाला एक नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G को लांच किया है क्योंकि भारतीय बाजार में लोग इसे लेने के लिए लाइन में लगे पड़े हैं आज के इस लेख में हम आपको Oppo A59 5G Launched से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ आखिरी तक.
Oppo A59 5G Launched Date in India
The moment you've been waiting for is here!
The OPPO A59 5G is starting at Rs.14,999, and the sale begins on December 25th.
Get ready to make this holiday season extra special!📱🎄 #OPPOA595G #ChristmasSale
Know More: https://t.co/YKSQyMtY5T pic.twitter.com/fsxJDrP2Eg
— OPPO India (@OPPOIndia) December 22, 2023
ओप्पो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अपना एक शानदार और दमदार स्मार्टफोन Oppo A59 5G को 22 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है कंपनी ने अपने OPPO India X सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है किOppo A59 5G क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर 2023 को स्मार्टफोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगा.
Oppo A59 5G Price in India
Oppo के इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने बहुत ही किफायती दाम में लॉन्च किया है भारत में इस फोन को आप 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर आपको इस पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा
Oppo A59 5G Camera
ओप्पो ने अपने शानदार स्मार्टफोन में गजब के कैमरा क्वालिटी फीचर्स को इनबिल्ट किया है इस फोन में कंपनी ने 13MP + 2MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल किया गया है अगर इसके सेल्फी कैमरा यानी फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल रहा है बता दे की सेल्फी कैमरा के द्वारा आप एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे.
Oppo A59 5G Processor
Oppo A59 5G स्मार्टफोन की अगर प्रोसेसर क्वालिटी की बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन तरीके का प्रोफेसर को जोड़ा है इस फोन में कम्पनी ने Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर का यूज किया है। बता दे कि यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इस प्रोसेसर की सबसे बड़ी खास बात यह है की माइक्रो एचडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1TB तक बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं.
Oppo A59 5G Battery
ओप्पो की इस बेहतरीन स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी अच्छी क्वालिटी का दिया गया है इसके फोन में 5000mAh का बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए 33Watt का सुपर फास्ट चार्जिंग भी आपको दिया जाता है इसका चार्जिंग USB Type-C रखा गया है इस मोबाइल को जीरो से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 50 से 60 मिनट का समय लगता है पूरा चार्ज होने के बाद आप इस मोबाइल का यूज लगभग 16 घंटे तक कर सकते हैं.
Oppo A59 5G Display
अगर बात करें Oppo A59 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो कंपनी ने इसके डिस्प्ले को भी काफी शानदार और मजबूत बनाया है इस फोन में आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले साइज देखने को मिल जाता है और इसमें IPS LCD स्क्रीन भी मिल रहा है जिसका रेज्यूलेशन 720×1612 और पिक्सल डेंसिटी 269ppi का रखा गया है। इसके अलावा मोबाइल में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल किया गया है इस फोन के फीचर से आप स्मार्टफोन को स्मूथ तरीके से चला पाएंगे।
Oppo A59 5G Specification
इस मोबाइल का मॉडल नंबर Oppo A59 5G है स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्क्रीन ब्राइटनेस सिस्टम 580 Nits है, इस मोबाइल में आपको 4G और 5G सपोर्टर नेटवर्क मिल जाएगा साथ में इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है Starry Black & Silk Gold।
1 thought on “Oppo A59 5G Launched: ओप्पो का सबसे सस्ता समार्टफोन हुआ लाँच जाने शानदार फीचर्स फीचर्स।”