बॉलीवुड को पीछे छोड़ती साउथ की मूवीस सिनेमाघर में अपना दबदबा मचाई हुई है, आ रही है साउथ कि एक ऐसी मूवी जिसे देख आप सब के रौगंते खड़े हो जाएँगें।
Siren Movie Review: बॉलीवुड को पीछे छोड़ती साउथ की मूवीस सिनेमाघर में अपना दबदबा मचाई हुई है, इसी तरह एक और नई मूवी जिसके लिए दर्शन बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आने वाली है। साउथ सुपरस्टार कीर्ति सुरेश और अभिनेत्री जयम रावी की बेहतरीन फिल्म ‘साईरन’ जल्दी सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन और ड्रामा पर निर्भर है ज्यादातर फिल्म में पुलिस और क्राइम को दिखाया गया है इस फिल्म को लेकर निर्देश और इसके मार्क्स ने काफी मेहनत की है फिल्म के रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। चलिए Siren Movie Review के बारे में जानते हैं।
Siren Movie Review- कब होगी रिलीज
Siren Movie Release Date: Siren में साउथ के बड़े-बड़े स्टार कास्ट को बहुत तगड़े रोल दिए गए हैं, वैसे तो कीर्ति ने साउथ की बड़ी से बड़ी फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्में लगभग हित ही हुई है इस फिल्म में कीर्ति एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो क्रीम और अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी ड्यूटी को निभाती दिखेंगी
यदि बात करें Siren Movie Release Date के बारे में तो या फिल्म तमिल भाषा में रिलीज की जाएगी 16 फरवरी को यह फिल्म पूरे देश भर में रिलीज होगी और 16 फरवरी को बहुत सी ऐसी भी फिल्में है जो उसी दिन रिलीज की जाने वाली है। जैसे यमी गौतम की फिल्म ‘Article 370’, Hate Love और 3D (2024) यह फिल्में एक साथ रिलीज होगी।
Siren Movie Review- क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी को बड़े ही बेहतरीन तरीके से दशक के सामने लाया गया है फिल्म में दिखाए गए हर अंदाज कैरेक्टर के लोक पर काफी फिट बैठता है। फिल्म में एक एंबुलेंस कार ड्राइवर है जो कि अपराधी बन गया है, वह जेल से अपनी रिहाई के दिनों का इंतजार कर रहा है हालांकि आदमी को 14 साल बाद पेट्रोल पर जेल से बाहर जाना पड़ता है।
एक खतरनाक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसे फसाया गया इस वजह से वह जेल गया लेकिन वह व्यक्ति रिहा होने के बाद बदला लेने की कसम खाता है। जब वह 14 वर्षों के बाद जेल से बाहर निकलता है तो वह आरोप लगाने वाले की तलाश करता है और उसे पर अपना ढाबा हुआ क्रोध प्रकट करता है। यह टोटली अपराधी और पुलिस पर बेस्ड फिल्म है।
सायरन एक ऐसी थ्रिलर मूवी है जो की पूरी पुलिस अधिकारी की बारे में बदला लेने को लिखी गई है जिसे एक शक्तिशाली व्यक्ति की पत्नी के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या के लिए दो सेट ठहराया जाता है। उसे अधिकारी को जेल भेज दिया जाता है फिर बढ़िया होने के बाद उसे मारने की कसम खाता है वह शहर लौटता है और अपने आरोप लगाने वाले की तलाश करता है और उसे पर अपना ढाबा हुआ करोड़ भी प्रकट करता है।
Siren Movie Star Cast
Actor #JayamRavi "Siren" 🚨 Promotion la "#ThaniOruvan2" Update 🌟
• ThaniOruvan2 Confirmed But "Writering Work Going On ⚡ Shooting Will Be This End Mostly 👀 Anyway Movie Definite ta 2025 Summer Plan To Release ✅
• Director By: #MohanRaja
• Supporting Actors Talks Going… pic.twitter.com/WAVxmgWNGX
— Movie Tamil (@MovieTamil4) February 9, 2024
Siren, एंटनी भाग्यराज द्वारा लिखित और निर्देशित एक 2023 तमिल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जयम रवि, अनुपमा परमेश्वरन और कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया साथ ही इसके और किरदारों में योगी बाबू, कौशिक मेहता और कई अन्य सहायक भूमिकाएं निभाई है। जयम रवि और कीर्ति सुरेश इस फिल्म में लीड रोल में है।
Siren Movie OTT Release Date
Siren Movie को 16 फरवरी दिन शुक्रवार को देशभर में सिनेमाघर में रिलीज होने को तैयार है वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिजी लाइफ की वजह से थिएटर में फिल्म देखने का आनंद नहीं उठा पाते होंगे, ऐसे में आपको अपने पसंदीदा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार रहता होगा। बता दे की सिनेमाघर में रिलीज होने के दो से 3 महीने के बाद इस फिल्म को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्माता जल्द ही फिल्म के ओट रिलीज डेट और प्लेटफार्म के बारे में घोषणा करेंगे।
Also Read:-Dunki OTT Release Date: इतंजार हुआ खतम Netflix पर लौट रही शाहरूक कि ‘डंकी’!
2 thoughts on “Siren Movie Review: साउथ मूवी ‘साइरन’ को देख खड़े हो जाएँगे आपके रौगंते जाने पूरी डिटेल्स”